बटाला के एसएल बावा काॅलेज में सात दिवसीय एनएसएस कैंप शुरू।
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला,30 दिसंबर- एसएल बावा डीएवी काॅलेज बटाला की प्रिंसिपल डाॅ.मंजुला उप्पल की अध्यक्षता में एनएसएस प्राेग्राम अाॅफिसर डाॅ.गुरवंत सिंह की देख-रेख में सात दिवसीय एनएसएस कैंप की शुरूआत की गई। कैंप में मुख्यातिथि के रुप में वृद्ध आश्रम बटाला के संचालक मास्टर कुलदीप राज ने शिरकत की। इस दाैरान डाॅ.गुरवंत सिंह प्राेग्राम अफसर एनएसएस ने कैंप की रुपरेखा और आयाेजित की जाने वाली गतिविधियाें का वर्णन किया। इस माैके मास्टर कुलदीप राज ने अपने भाषण में स्टूडेंट्स काे नि:स्वार्थ हाेकर सेवा करने और जन कल्याण के लिए प्रेरित किया। उन्हाेंने कहा कि मानव सेवा मनुष्य का मूल कर्तव्य और धर्म है, जिसे ग्रहण कर हम अपना और विश्व कल्याण कर सकते हैं। काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ.मंजुला उप्पल ने आए हुए मुख्यातिथिय का स्वागत किया और कहा कि हम सभी काे मास्टर कुलदीप राज शर्मा की तरह समाज की सेवा करनी चाहिए। युवा पीढ़ी काे समाज सेवा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए, ताकि हमारा राष्ट्र प्रगति की ओर अग्रसर हाे। अंतिम पड़ाव में डाॅ.गुरवंत सिंह ने आए हुए मुख्य मेहमान, प्रिंसिपल और स्टूडेंट्स का धन्यवाद किया। इस आयोजन में डाॅ.वनीत कुमार, समूह टीचिंग स्टाफ और नाॅन टीचिंग स्टाफ ने याेगदान दिया।