मांगों को लेकर सरकार से नाराज कॉलेज शिक्षकों ने किया प्रदर्शन, पिछले 30 दिनों से शिक्षक संघर्ष की राह पर।
•कहा-सरकार ने जो उनसे वादे किए थे,वह पूरे नही कर रही
•चेतावनी- मांगे पूरी ना हुई तो अमृतसर स्थित नवजोत सिद्घू के आवास का भी घेराव किया जाएगा
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला,30 दिसंबर- मांगों को लेकर पंजाब एंड चंडीगढ़ कॉलेज टीचर्स यूनियन और पंजाब फैडरेशन ऑफ कॉलेज टीचर्स यूनियन के कॉलेज शिक्षकों का संघर्ष जारी है। कॉलेज शिक्षकों का प्रदर्शन वीरवार को 30 वें दिन में दाखिल हो गया। वीरवार को बटाला के बेरिंग कॉलेज के सामने कॉलेज शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में जिला स्तर पर गुरदासपुर और पठानकोट के विभिन्न कॉलेजों के शिक्षकों ने हिस्सा लिया और पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर जिला गुरदासपुर के प्रधान डॉ. ललित कुमार ने बताया कि पंजाब सरकार ने कॉलेज शिक्षकों के साथ जो वादे किए थे,उनको पूरा नही किया जा रहा है। उनके साथ यूनिवर्सिटी के अध्यापक भी पढ़ाई बंद करके 30 दिन से धरने पर बैठे हैं। उन्हाेंने सरकार काे चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हाेती तब तक उनकी हड़ताल ऐसे ही चलती रहेगी। उनकी मांग है कि उच्च-शिक्षा के नय अध्यापाकाें के वेतन स्केलाें काे यूजीसी नियमाें से अलग करने की नीति काे वापस लिया जाए, पंजाब के यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज टीचर्स के लिए 7वां वेतन आयोग लागू करना व यूजीसी के नियमों से विश्वविद्यालय और कॉलेज शिक्षकों के वेतनमान और नियुक्तियों/चयन को डी-लिंक करने की पंजाब सरकार की गलत नीति को रद्द किया जाए।
बेरिंग कॉलेज बटाला यूनिट की प्रधान प्रो.परमिंदरजीत कौर ने बताया कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नही मानती,तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। सरकार के प्रति अपना रोष जताने के लिए पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के अमृतसर स्थित आवास का घेराव भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शन 1 दिसंबर से चल रहा है जिससे पूरे पंजाब में कॉलेज और यूनिवर्सिटीज में शिक्षा प्रकिया पूरी तरह बंद पड़ी है और इन हालतों को देखते हुए छात्रों के पेपर भी स्थगित कर दिए गए हैं। इस माैके पर प्राे एलपी सिंह, अश्विनी कांसरा, रजनी बाला, प्राे.किरणदीप काैर, प्राे.गुरिंदर काैर, प्राे.सिमरन, डाॅ.पंकज गुप्ता, प्राे.पवन कुमार, बीके शर्मा, प्राे.सुखदीप, प्राे.राजीव मेहता, प्राे.पवन मलिक, राजीव मैकमुलन, प्राे.जगदीप सिंह, प्राे.बलजीत काैर, प्राे.सुपि्रया, डाॅ.गुरिंदर काैर, डाॅ.मनदीप काैर, डाॅ.त्रतु व डाॅ.सुषमा आदि माैजूद थीं।