नवजोत सिंह सिद्घू ने बटाला की बंद पड़ी इंडस्टरी को पुनर्जीवित करने का किया वायदा
•रविवार को बटाला में अश्वनी सेखड़ी के पक्ष में रैली को किया संबोधित
विक्की कुमार
बटाला,26दिसंबर-बटाला में पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू रविवार को पहुंचे। बटाला में सिद्घू स्थानीय कांग्रेसी नेता अश्वनी सेखड़ी के पक्ष में एक रैली करने पहुंचे थे। इस रैली में सिद्घू ने सेखड़ी की खूब वाहवाही की। रैली के दौरान सिद्धधू ने पंजाब मॉडल की बात को दोहराते हुए कहा कि बटाला से अश्वनी सेखड़ी ही आागमी उम्मीदारवार होंगे। पैराशूट उम्मीदवार नहीं आने दूंगा। सेखड़ी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस पारटी का एक पक्ष रहा है कि जो उम्मीदार पिछले लंबे सयम से अपने चुनाव क्षेत्र में काम कर रहा है,वह उसी चुनाव हलके से चुनाव मैदान में उतारा जाएगा।सिद्ध ने आगे कहा कि किसान और किसानी का सत्कार करते है। पंजाब सरकार दालों और तेल बीज पर एमएसपी देगी। बिक्रम मजीठिया की गिरफ्तारी के सवाल के जवाब में सिद्धू ने कहा कि वह अपने स्टैंड पर अड़े थे तभी डीजीपी पंजाब बदला और तभी मामला दर्ज हो सका है। अब कानून अपना काम कर रहा है और आगे भी कड़ी कार्रवाई होगी । बटाला में नवजोत सिंह सिद्धू ने मजीठिया पर तंज कसते हुए कहा कि कहा कि बिक्रम मजीठिया की गिरफ्तारी तक मैं चुप नहीं बैठूंगा। वहीं से सेखड़ी को भी बटाला में ही स्थापित करने का वादा किया। केजरीवाल के खिलाफ बोलते हुए सिद्घू ने कहा कि वह केजरीवाल को बहस के लिए चैलेंज करते हैं । अगर हार गए तो गए तो वह राजनीति छोड़ देंगे। सिद्घू ने बटाला की इंडस्टरी के बारे में कहा कि बटाला की 5000 इंडस्ट्री बंद पड़ी और 1000 फाउंड्री जो आज बंद हैं, पुनर्जीवित की जाएगी। वहीं सिद्धू ने पंजाब मॉडल को लागू करने की बात भी कही और इस मॉडल को सर्वश्रेष्ठ मॉडल बताया । वहीं सुखबीर बादल पर तंज कसते हुए सिद्धू ने कहा सुखबीर बादल ने झूठ बोलने के अलावा कुछ नहीं किया।