बीएसएफ ने सीमा पार करने की कोशिश कर रहे व्यक्ति को गोली मार किया ढेर।
⇒बीएसएफ ने पहले रूकने के लिए किया था अलर्ट,नही रूका तो चला दी गोली
⇒डेरा बाबा नानक में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज
विनोद सोनी
डेरा बाबा नानक,21दिसंबर- डेरा बाबा नानक के आधीन आती बीओपी बसंतर पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने मंगलवार सुबह भारत-पाकिस्तान की सरहद पर लगी कंटीली तार को पार करने कोशिश कर रहे एक अज्ञात व्यक्ति को गोली मार ढेर कर दिया। गोली गर्दन में लगी। वहीं बीएसएफ ने मृतक के शव को डेरा बाबा नानक पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पर मामाला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैै। डेरा बाबा नानक की पुलिस के अनुसार मारे जाने वाला व्यक्ति भारतीय है लेकिन उसकी कोई पहचान नही हो पाई और उसके पास से कोई शनाखती कागजात नही मिला है।
इस संबंध में मंगलवार को थाना डेरा बाबा नानक के एसएचओ अवतार सिंह ने बताया कि बीएसएफ के अनुसार मंगलवार को सुबह करीब सात बजे बीओपी बसंतर पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने भारत-पाक सरहद के नजदीक भारत की तरफ से पाकिस्तान की तरफ कंटीली तार पार करने की कोशिश कर रहा था। पहले बीएसएफ जवानों ने उसे रूकने के लिए अलर्ट किया लेकिन जब वह न रूका तो बीएसएफ ने दो फायर किए जिसमें एक गोली व्यक्ति की गर्दन में लगी और वह वहीं पर ढेर हो गया। एसएचओ ने आगे बताया कि मृतक की पहचान नही हो पाई लेकिन मरने वाला भारतीय है और 40 साल का है।शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।