लूट की नीयत से मेडिक्ल स्टाेर में घुसे लुटेरों ने मेडिक्ल स्टोर मालिक के भतीजे की बाजू में गोली मारी,घायल
-लुटेरों ने स्टोर मालिक से एक लाख रू देने की मांग की थी, जब स्टोर मालिक ने पैसे नही दिए तो कर दी फायरिंग।
-लुटेरों और स्टोर मालिकों के बीच हाथापाई भी हुई,पुलिस जांच में जुटी
विक्की कुमार
बटाला,14दिसंबर-दिन-दिहाड़े गुरूद्वारा कंध साहिब के पास मंगलवार को कुछ अज्ञात लुटेरे एक मेडिक्ल स्टोर के अंदर घुस गए और अंदर घुस कर पिस्तौल के बल पर स्टोर मालिक से एक लाख रूपए देने की मांग की। जब दुकान और उसके भतीजे ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो लुटेरों और स्टोर मालिकों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। इसी दौरान जब लुटेरों ने देखा कि स्टोर के मालिक उनका विरोध कर रहें हैं तो उक्त लुटेरों में से एक लुटेरे ने अपनी पिस्तौल निकाल कर फायर करने शुरू कर दिए। कुल करीब तीन फायर हुए जिसमें एक गोली स्टोर मालिक के भतीजे की बाजू में लगी है। घायल युवक का उपचार बटाला के सिविल अस्पताल में चल रहा है। सूचना मिलते ही डीएसपी सिटी परविंदर कौर अपनी पुलिस पारटी समेत पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में जुटी थी।
इस संबंध में मेडिक्ल स्टोर के मालिक गुरजीत सिंह निवासी चितौड़गढ़ बटाला ने बताया कि मंगलवार को वह और उसका भतीजा कुश स्टोर के अंदर अपने काम में व्यस्त थे। इसी दौरान करीब चार अज्ञात लुटेरे आए और आकर उन्होंने कहा कि वह उन्हें एक लाख रूपए दें। उन्होंने जब ऐसा करने से इंकार कर दिया तो लुटेरे उनसे भिड़ने लगे और हाथापाई करने लगे। इसी दौरान उन लुटेरों में से एक ने पिस्तौल निकाल कर गोलिया चला दी। जिसमें एक गोली उनके भतीजे कुश की बाजू में लगी है। एक गोली उनकी दुकान के शीशे को भी लगी है। इसके बाद गोलियां चलाने के बाद लुटेरो वहां से भाग निकले। उन्होंने तुरंत गोली से घायल हुए अपने भतीजे कुश को बटाला के सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार चल रहा है।
इस सबंध में थाना सिटी के सब इंस्पेक्टर और जांच अधिकारी हरजीत सिंह ने बताया कि मेडिक्ल स्टोर में चार अज्ञात लुटेरों ने लूट की नीयत से गोली चलाई है। एक गोली स्टोर मालिक के भतीजे को लगी है। गोली लगने से घायल युवक को बटाला के सिविल अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही बनती कार्रवाई की जाएगी।
गौर हो कि इस महीने में यह पांचवीं गोली चलने की वारदात को अंजाम दिया गया है। ऐसी फायरिंग की घटनाओं को लेकर बटाला वासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ऐसी वारदातों को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है।