संदिग्ध हालत में गुज्जरों के पशुओं के डेरे में आग लगने से 36 पशु झुलसे,8 पशुओं की मौके पर मौत।

-करीब 40-50 लाख की कीमत का हुआ नुकसान

-आग में एक ट्रेक्टर और एक मोटरसाइकिल भी जलकर हुआ राख

– गुज्जरों ने कहा- किसी ने शरारत से इस घटना को अंजाम दिया

विक्की कुमार

श्री हरगोबिंदपुर,12 दिसंबर-श्री हरगाेबिंदपुर के वार्ड नंबर-1 में गुज्जरों के पशुओं के डेरे में संदिग्ध हालत में अचानक आग लग गई। आग लगने से गुज्जरों के 36 पशु झुलस गए और 8 पशुओं के झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई। इस अलावा डेरे में खड़ा एक ट्रेक्टर और मोटरसाइकिल भी बुरी तरह जल गया। वहीं बताया जा रहा है कि 28 पशुओं की हालत बेहद गंभीर है। गुज्जरों ने आरोप लगाते हुए बताया कि किसी ने शरारत से कुछ दूरी पर पहले उनकी 60 किल्ले पराली को आग लगाई औेर जब वह उस पराली को आग को बुझाने गए तो पीछे से आधे घंटे के बाद उनके पशुओं के डेरे को आग लगा दी वहीं सूचना मिलने पर श्री हरगोबिंदपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। वहीं पशुओं के इलाज के लिए वैटनरी डाॅक्टराें ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। आग लगने से 40-50 लाख रुपए की कीमत का नुकसान हाेने का खदसा जताया जा रहा है।

आग लगने के बाद डेरे से धुंआ निकलता हुआ।

इस संबंध में जानकारी देते हुए रविवार को मिर्जा पुत्र हुसैन निवासी श्री हरगाेबिंदपुर ने बताया कि शनिवार की रात करीब 10 बजे उनके पशुओं के डेरे से थाेड़ी दूरी पर किसी ने पराली वाली कुल काे आग लगाई ,जिसमें करीब 60 किल्ले की पराली थी। करीब आधे घंटे के बाद उनके पशुओं वाले डेरे में भी आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि पशुओं वाला डेरा बुरी तरह से आग की चपेट में आ गया था।

क्षतिग्रस्त टैक्टर

आग लगने के कारण 8 पशुओं की माैके पर ही माैत हाे गई है, जबकि 28 पशु बुरी तरह से झुलस गए हैं। आग लगने के कारण वहां खड़ा उनका ट्रेक्टर और एक माेटरसाइकिल भी जल गया। उन्हाेंने प्रशासन और सरकार काे अपील की कि उनके हुए नुकसान की भरपाई के लिए कोई आर्थिक मुआवजा दिया जाए। अगर किसी शरारती व्यक्ति द्वारा आग लगाई गई है ताे उस पर कार्रवाई की जाए। नायब तहसीलदार श्री हरगाेबिंदपुर रतनजीत खुल्लर ने घटना का जायजा लिया और परिवार काे आश्वासन देते हुए कहा कि वह इस घटना की रिपाेर्ट बनाकर डिप्टी कमिशनर गुरदासपुर काे भेजेंगे। साथ ही सरकार द्वारा अधिक से अधिक मुआवजा भी दिलाया जाएगा।

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
.
error: Content is protected !!
Close