बटाला में शिअद और आप के उम्मीदवार के नाम की घोषणा से बटाला की राजनीति गरमाई
-बटाला से कांग्रेस और भाजपा की पिक्चर अभी बाकी
-वीरवार को अकाली दल से सुच्चा सिंह छोटेपुर और शुक्रवार को आम आदमी पार्टी से शैरी कलसी प्रत्याशी घोषित
न्यूज4पंजाब डेस्क
बटाला,10दिसंबर-विधानसभा हलका बटाला में वीरवार को शिरोमणि अकाली दल द्वारा सुच्चा सिंह छोटेपुर को बटाला विधानसभा हलका से उतारने के बाद शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के लिए पिछले कई महीनों से सरगर्म रहने वाले बटाला के युवा वरिष्ठ नेता शैरी कलसी को बटाला से टिकट देकर बटाला की ठंडी राजनीति को गर्म कर दिया है। पिछले कई दिनों से पूरे पंजाब में राजनीतिक माहौल गर्म था मगर बटाला में बिल्कुल राजनीतिक माहौल ठंडा था। कारण यह था कि वीरवार से पहले किसी भी पार्टी ने अपनी उम्मीदवार को घोषित नहीं किया था। जिसकी वजह से बटाला विधानसभा हलका में राजनीतिक सरगर्मियां बिल्कुल ठंडी पड़ी हुई थी। उक्त दोनों नेताओं के नामों की घोषणा के बाद बटाला की राजनीतिक सरगर्मियां में थोड़ी सी गर्मी आई है।
वहीं अभी तक बटाला विधान सभा हलका से ना तो भाजपा और ना ही कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा की है। इससे पहले बटाला विधानसभा हलका से अकाली दल से संबंधित इंद्र सेखड़ी और सुभाष ओहरी अपने आप को प्रबल दावेदार मान रहे थे लेकिन वीरवार को सुखबीर बादल ने चंडीगढ़ में सुच्चा सिंह छोटेपुर को शिरोमणि अकाली दल में ज्वाइन करवाने के बाद छोटेपुर को बटाला हल्का से चुनाव लड़वाने के ऐलान ने सभी को हैरानचकित कर दिया। राजनीतिक माहिरों के अनुसार शिअद द्वारा बटाला विधानसभा से शिरोमणि अकाली दल द्वारा पैराशूट उम्मीदवार सुच्चा सिंह छोटेपुर को उतारने के फैसले से स्थानीय अकाली दल की टिकट के लिए माने जा रहे हैं दावेदारों का गुस्सा फूट सकता है। बतां दे कि किसी को नहीं पता था कि सुच्चा सिंह छोटेपुर बटाला हल्के से शिअद के लिए चुनाव लड़ेंगे। वहीं बटाला विधान सभा हलका में कांग्रेस की टिकट को लेकर स्थिति अभी भी असमंजस की बनी हुई है क्योंकि बटाला विधानसभा हलके से पूर्व विधायक अश्विनी सेखड़ी अपने आप को बटाला की सीट के प्रबल दावेदार मान रहे हैं। लेकिन अभी तक किसी को कुछ भी स्पष्ट नहीं है कि बटाला विधानसभा हल्का से कौन कांग्रेसी उम्मीदवार होगा। वहीं भाजपा की भी ऐसी ही स्थिति बनी हुई है क्योंकि बटाला से चार-पांच भाजपा के ही नेता अपने आप को बटाला से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने के लिए प्रबल दावेदार मान रहे हैं। फिलहाल कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों को लेकर सस्पेंस बरकरार है। अगर बात करें उम्मीदवारों की नामों की घोषणा की तो सबसे पहले अकाली दल ने सुच्चा सिंह छोटेपुर के नाम की घोषणा करके पहलकदमी की है और दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी ने बटाला के रहने वाले शैरी कलसी का नाम का ऐलान करके अपने पत्ते खेल दिए हैं। अब बटाला से आप और अकाली दल की तस्वीर तो साफ हो गई। लेकिन भाजपा और कांग्रेस की पिक्चर अभी बाकी है।