सीएम चन्नी ने भाई जैता जी के ‘जन्म दिवस’ पर हर साल गज़टिड छुट्टी का किया ऐलान

-श्री गुरू तेग़ बहादुर साहिब जी के 346वें शहीदी दिवस पर मुख्यमंत्री चन्नी द्वारा श्री आनंदपुर साहिब में 20 करोड़ रुपए के विकास प्रोजेक्टों की शुरूआत की।

न्यूज4पंजाब ब्यूरो

श्री आनंदपुर साहिब, 8 दिसंबर- पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बुधवार को नौवें सिख गुरू श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के 346वें शहीदी दिवस को समर्पित 20 करोड़ रुपए की लागत वाले विकास प्रोजेक्टों का नींव पत्थर रखा। गुरुद्वारा श्री सीस गंज साहिब में हिंद दी चादर श्री गुरु तेग़ बहादुर जी को नतमस्तक होने के उपरांत विरासत-ए-खालसा के आडीटोरियम में एक सार्वजनिक रैली को संबोधन करते हुये मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि गुरू जी की धार्मिक सहनशीलता, धर्मनिरपेक्षता और धार्मिक आज़ादी की महान विरासत है जो समानता वाले समाज में शांति और सदभावना के साथ रहने के लिए सदा के लिए मानवता का मार्गदर्शन करती रहेगी। मुख्यमंत्री चन्नी ने आगे कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता डा.बी.आर.अम्बेदकर, पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के अलावा संविधान सभा के सदस्यों ने गुरू साहिब जी के लामिसाल बलिदान से प्रेरणा लेकर धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांतों पर संविधान की नींव रखी जिन्होंने दूसरे धर्मों के लोगों ख़ास कर हिंदुओं को बिना किसी अधीनता और जबर के सभी धर्मों ख़ास तौर पर हिंदुओं को अपने धर्म का पालन करने के योग्य बनाने के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया था।

दसवें सिख गुरू श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के सच्चे श्रद्धालु बाबा जीवन सिंह जी (भाई जैता जी) को श्रद्धांजलि भेंट करते हुये मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि भाई जैता जी के श्रद्धालु सिख के तौर पर डाले गए महान योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। भाई जैता जी, श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के सबसे प्रिय सेवक थे, जिन्होंने समकालीन मुग़ल साम्राज्य के ज़ुल्मों के बावजूद सभी बाधाओं का सामना करते हुए श्री गुरु तेग़ बहादुर जी का शीश चाँदनी चौक, दिल्ली से श्री आनंदपुर साहिब लाया था। बाद में भाई जीवन सिंह जी ने भी मुगलों के साथ लड़ते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी। भाई जैता जी के आत्म -बलिदान और समर्पण के जज़बे की सराहना करते हुये मुख्यमंत्री चन्नी ने महान सिख शहीद भाई जैता जी के जन्म दिवस पर हरेक साल गज़टिड छुट्टी का ऐलान किया।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
.
error: Content is protected !!
Close