सरकारी हाई स्कूल गिलांवाली(किला दर्शन सिंह) के छात्रों ने अपनी उपलब्धियों से स्कूल का नाम रौशन किया

•स्कूल के सात छात्र प्रतियोग्यता पास करके मेरिटोरियस स्कूल के लिए चुने गए।

•ब्लॉक स्तरीय साइंस मेले में किरणप्रीत कौर ने दूसरा स्थान हासिल किया, जिला स्तर के लिए भी हुआ चुनाव।

•छात्रों की सफलताओं का कारवां आने वाले समय में भी ऐसे ही चलता रहेगा-जसविंदर सिंह भुल्लर।

न्यूज4पंजाब ब्यूरो

बटाला,25 नवंबर।शहीद मेजर वजिन्दर सिंह शाही सरकारी हाई स्कूल गिलांवाली(किला दर्शन सिंह) के सात छात्रों का प्रतियोग्यता पास करके मेरिटोरियस स्कूल के लिए चुने जाने और ब्लॉक स्तरीय साइंस मेले में एक छात्रा ने दूसरा स्थान प्रात्त करके स्कूल का नाम रौशन किया है। स्कूल के इन छात्रों की उपलब्धियों पर स्कूल के हेडमास्टर जसविंदर सिंह भुल्लर और स्कूल का समूह स्टाफ गर्व महसूस कर रहा हैं। इस संबंध में सरकारी हाई स्कूल गिलांवाली(किला दर्शन सिंह) के हेडमास्टर जसविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी गुरदासपुर (सेकेंडरी शिक्षा) हरपाल सिंह संधावालिया और शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशों के तहत पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों को उनके स्कूल में पूरे सामर्थ के अनुसार लागू किया जा रहा है।  जिसके निष्कर्ष में इस साल 2021 में उनके स्कूल के सात छात्र तेजबीर सिंह, पलकप्रीत कौर, गगनप्रीत कौर, सिमरनजीत कौर, स्नेहा, अर्पित और हरनूर ने प्रतियोग्यता पास करके मेरिटोरियस स्कूल में दाखिला हासिल किया है। इस के अलावा ब्लॉक स्तरीय साइंस मेले आयोजित किए जा रहे ब्लॉक बटाला-01 में उनकी स्कूली की दसवीं की छात्रा किरणप्रीत कौर ने ब्लॉक स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जिसके बाद किरणप्रीत कौर का जिला स्तरीय साइंस मुकाबलों में चुनाव हुआ है। किरणप्रीत कौर की इस सफलता का श्रेय स्कूल की अध्यापिका मैडम रीना और अर्शप्रीत कौर को जाता है। उक्त सभी स्कूली छात्रों पर उन्हें बहुत गर्व है। यह उनके स्कूल की बड़ी उपलब्धि है । जसविंदर सिंह भुल्लर ने आगे कहा कि उनको पूरा यकीन है कि उनके स्कूल के छात्रों की सफलताओं का कारवां आने वाले समय में भी ऐसे ही चलता रहेगा और उनके स्कूल के अध्यापक भी ऐसी जीतोड़ मेहनत करके अपना फर्ज निभाते रहेंगे। इस मौके पर जसविंदर सिंह भुल्लर (बीएनओ बटाला-01) और स्कूल के समूह स्टाफ ने छात्रों द्वारा अर्जित की गई उपलब्धियों को लेकर विजेता छात्रों के अभिभावकों को मुबारकबाद दी।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
.
error: Content is protected !!
Close