सम्मान- सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो लांसनायक संदीप मरणोपरांत शौर्य चक्र से हुए सम्मानित।

-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शहीद लांसनायक संदीप सिंह की पत्नी गुरप्रीत कौर को शौर्य चक्र भेंट किया

-शहादतों की गौरवमयी परंपरा को कायम रखा संदीप सिंह ने- कुंवर विक्की

न्यूज4पंजाब ब्यूरो

बटाला,23 नवंबर। तीन साल पहले जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले तंगधार सेक्टर में तीन खुंखार आतंकियों  को मार कर शहादत का जाम पीने वाले गांव कोटला खुर्द के रहने वाले सेना की 4 पैरा स्पैशल फोर्स के लांसनायक संदीप स‌िंह को भारत सरकार की तरफ से उनके मरणोपरांत शौर्य च्रक भेंट किया गया। गत दिवस राष्ट्रपति भवन के दरबार हाल में आयोजित सैन्य अलंकृत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शहीद लांसनायक संदीप सिंह की पत्नी गुरप्रीत कौर को शौर्य चक्र भेंट कर शहीद को नमन किया। संदीप सिंह जून 2012 को  4 पैरा स्पैशल फोर्स युनिट में शामिल होकर देश सेवा में जुट गए थे।

शहीद लांसनायक संदीप सिंह की पत्नी गुरप्रीत कौर को शौर्य चक्र भेंट करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद।

⇒पाक पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक में भी संदीप ने  दिखाये थे वीरता के जौहर- कुंवर रविंदर विक्की।

इस सबंध में जानकारी देते हुए शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविंदर सिंह विक्की ने बताया कि संदीप सिंह ने 2016 को भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक का हिस्सा बन एक हीरो के तौर पर अपनी पहचान बना अपनी वीरता के जौहर दिखाए। 22 सितंबर 2018 को जब इनकी युनिट को जम्मू कश्मीर के तंगधार सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ की सूचना मिली तो लांसनायक संदीप सिंह अपने सैन्य दल के साथ एल.ओ.सी पर जा डटा। घुसपैठ कर रहे आतंकियों की नजर जब इन पर पड़ी तो उन्होंने इनकी सैन्य टुकड़ी पर गोलाबारी शुरु कर दी। लांसनायक संदीप सिंह ने आतंकियों की गोलाबारी का मुंह तोड़ जवाब देते हुए तीन खुंखार आतंकियों को मार गिराया। इसी बीच चौथे आतंकी द्वारा दागी गोली संदीप सीने को भेदते हुए निकल गई, जिससे इस रणबांकुरे ने अपने साथी सैनिकों को बचाते हुए शहादत का जाम पी लिया।   

⇒पिता बोले- बेटे की शहादत पर गर्व जिसने राष्ट्रपति भवन तक पहुंचाया गांव का नाम।

शहीद लांसनायक संदीप सिंह को शौर्य चक्र मिलने पर गांव कोटला खुर्द के निवासी खुद को गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। शहीद के पिता जगदेव सिंह ने नम आंखों से बताया कि उन्हें बेटे को खोने का दुख तो बहुत है मगर उसकी शहादत पर गर्व भी है जिसने अपनी  कुर्बानी देकर अपने  गांव का नाम राष्ट्रपति भवन तक पहुंचा दिया। इसी तरह गांव के  सरपंच अवतार सिंह, पूर्व  सरपंच निशान सिंह, पंच हंसा सिंह, शहीद लांसनायक संदीप सिंह यूथ क्लब के प्रधान मनदीप सिंह, उप प्रधान लवप्रीत सिंह व हीरा सिंह ने भी कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि संदीप ने अपने जीवन का बलिदान देकर उनके गांव का नाम सारे भारत वर्ष में रोशन किया है। 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
.
error: Content is protected !!
Close