केजरीवाल ने दी तीसरी गारंटी, हरेक महिला को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपए

-दुनिया की सबसे बड़ी महिला सशक्तिकरण योजना है तीसरी गारंटी- अरविंद केजरीवाल

-मोगा में मास्टर स्ट्रोक के साथ केजरीवाल ने की क्वमिशन पंजाब’ की शुरूआत

-मुफ्त बिजली और स्वास्थ्य सेवाओं के बाद तीसरी गारंटी में केजरीवाल ने महिलाओं को दिया बड़ा तोहफा

न्यूज4पंजाब ब्यूरो

मोगा, 22 नवंबर-आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय कन्वीनर एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं के लिए दुनिया की पहली और सबसे बड़ी महिला सशक्तिकरण योजना के तहत पंजाब की हर महिला के बैंक खाते में प्रति महीना 1000 रुपये जमा करवाने की घोषणा की है।
मोगा में सोमवार को केजरीवाल की तीसरी गारंटी, ‘महिलाओं को बधाई’ कार्यक्रम में पहुंची सैकड़ों महिलाओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि 2022 में पंजाब के अंदर आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और ‘आप’ की सरकार 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को गारंटी के साथ प्रति माह 1000 रुपये दिए जाएंगे। दो दिवसीय पंजाब दौरे पर आए अरविंद केजरीवाल ने इस अनोखे ‘मास्टर स्ट्रोक’ के साथ 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए ‘मिशन पंजाब’ कार्यक्रम की शुरूआत की। इस मौके पर उनके साथ मंच पर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद भगवंत मान उपस्थित रहे। आयोजन स्थल पर जुटी महिलाओं से रू-ब-रू हुए अरविंद केजरीलवाल ने कहा कि ‘आप’ की सरकार बनते ही 18 वर्ष की आयु सीमा से अधिक आयु की हर बेटी, बहन, मां, बहू, सास, दादी और नानी के बैंक खाते में हर महीने एक हजार रुपये जमा होंगे, मैं इसकी गारंटी देता हूं। मैंनें यह फैसला काफी सोच-समझ और हिसाब लगाकर लिया है, क्योंकि केजरीवाल जो कहता है, वह करके दिखाता है। दिल्ली की सरकार और दिल्ली की जनता इस बात की गवाह है।
केजरीवाल ने कहा कि भले ही 1000 रुपये बहुत अधिक धनराशि नहीं होती लेकिन ‘आप’ की सरकार के इस सहारे के साथ सभी मां-बहनों को सचमुच शक्ति और सम्मान मिलेगा, क्योंकि हर एक की जिंदगी में पैसा काफी महत्व रखता है।
केजरीवाल ने स्पष्ट किया कि हर एक महिला को मिलने वाले यह 1000 रुपये महिलाओं को पहले से मिल रही बुढ़ापा पेंशन, अंगहीन पेंशन या निर्भरता पेंशन से अलग होगा। इसी प्रकार यदि एक परिवार में बेटी, बहू, सास या दादी समेत 18 वर्ष से अधिक आयु की जितनी महिलाएं होंगी, सभी को एक-एक हजार रुपये मिलेंगे। केजरीवाल ने कहा कि मैं बहुत बेटियों को जानता हूं, जो कॉलेज से शिक्षा लेना चाहती हैं लेकिन घर की कमजोर वित्तीय हालत के कारण उनका यह साकारात्मक सपना पूरा नहीं होता। लेकिन इस योजना से उन्हें कॉलेज की उच्च शिक्षा हासिल करने का मौका मिलेगा, इसी प्रकार मां-बहनें अपने इन पैसों से मन-मुताबिक कपड़े ले सकेंगी।

इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष भगवंत मान ने कहा कि जब रसोई के बिना घर नहीं चल सकते तो नारी शक्ति के बिना देश भी नहीं चल सकता। जिस समाज में महिला-पुरूष मिलकर चलते हैं, वही देश तरक्की करते हैं। महिलाएं जब आर्थिक तौर पर आजाद होंगी, बात तभी बनेगी। मान ने कहा कि अब महिलाओं को यह नहीं कहना कि कोई भी पार्टी सत्ता में आए उन्हें क्या मतलब, बल्कि देशभक्त, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू और करतार सिंह सराभा की तरह भूमिका निभानी है, क्योंकि यदि वे भी बोलते की हमें क्या लेना तो देश को कभी आजादी नहीं मिल पाती। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा, पंजाब मामलों के प्रभारी जरनैल सिंह, सह-प्रभारी राघव चड्ढा, विरोधी पक्ष की उप-नेता सरबजीत कौर माणुके, विधायक प्रो. बलजिंदर कौर, महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष राजविंदर कौर थियाड़ा, प्रदेश खजांची नीना मित्तल और पार्टी के अन्य नेता व विधायक मौजूद रहे। जबकि मंच संचालन की जिम्मेदारी यूथ विंग की प्रदेश की सह-अध्यक्ष अनमोल गगन मान ने निभाई।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
.
error: Content is protected !!
Close