सरकार की राजनीतिक नीतियों की वजह से बटाला का उद्योग पिछड़ा- मनीष सिसोदिया
⇒बटाला में मनीष सिसोदिया ने उद्योगपतियों की मुश्किलों को सुना
⇒केंद्र सरकार किसान आन्दोलन में शहीद हुए लोगों के परिवारो से माफी मांगे
विक्की कुमार
बटाला,22 नवंबर-दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसाेदिया सोमवार को बटाला पहुंचे। बटाला पहुंच कर सिसोदिया ने बटाला के उद्योगपतियों से एक विशेष बैठक की।सिसोदिया ने उद्योगपतियों द्वारा पेश आ रही मुश्किलों को सुना और बटाला के नीचे जा चुके उद्योग को उपर उठाने के लिए कारोबारियों से सुझाव भी लिए। इससे पूर्व मनीष सिसोदिया का बटाला पहुंचने पर हलका बटाला के इंचार्ज शैरी कलसी ने आप वर्करों के संग मिलकर सिसोदिया का भव्य स्वागत किया। मनीष सिसोदिया को सम्मानित भी किया। इस मौके पर कुंवर विजय प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज की बैठक में बटाला के उद्योगपतियों से संवाद हुआ है जिससे पता चला है कि बटाला का उद्योगपति इस बात से दुखी है कि उनकी सरकार अपने उद्योगपतियो का चिंता नही कर रही। पत्रकाराें से बातचीत के दाैरान उप मुख्यमंत्री मनीष सिसाेदिया ने कहा कि बटाला शहर किसी समय नामवर उद्याेगिक शहर के ताैर पर जाना जाता था, लेकिन सरकार की नीतियाें के कारण इस शहर का उद्याेग खत्म हाेने के किनारे पहुंच चुका है।
बटाला शहर जाे देश व दुनियां में इंडस्ट्री का ट्रेडमार्क हुआ करता था, वह आज पिछड़ता चला गया। इसका बड़ा कारण है कि राजनीतिक नीतियां वैसी नहीं रही, जिससे बटाला के व्यापार काे सहारा मिलता। उन्हाेंने कहा कि आम आदमी पार्टी की पंजाब में सरकार बनने पर उन मुश्किलाें का हल करते हुए इस शहर के उद्याेग काे फिर से पैराें पर खड़ा किया जाएगा। साथ ही लोगों ने बटाला में कॉरिडोर बनाने और सड़के बनाने की मांग की है और इसे आम आदमी पार्टी के मैनिफैस्टाे में शामिल करेंगे। उन्हाेंने किसानाें का समर्थन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार काे एमएसपी की गारंटी देनी चाहिए और उन्होने कहा कि केंद्र सरकार आन्नंदोलन में शहीद हुए लोगों के परिवारो से माफी भी मांगे। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि अब उन्होंने बटाला के उद्योगपतियो ंसे मांग की है कि वह इस बार अरविंद केजरीवाल को अपना साथ दें।