उप-मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा की अगुवाई में कैबिनेट मंत्री गुरूद्वारा करतारपुर साहिब में हुए नतमस्तक
⇒अगर किसान मजबूत होगा तो ही देश मजबूत होगा- सुखजिंदर रंधावा
⇒उप-मुख्यमंत्री रंधावा के साथ तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा और डॉ.राज कुमार वेरका भी गए करतारपुर साहिब
विनोद सोनी
डेरा बाबा नानक,19 नवंबर- गुरु नानक देव जी के 552वें प्रकाश पर्व पर शुक्रवार को पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सखजिंदर सिंह रंधावा की अगुवाई में कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, डॉ. राज कुमार वेरका और अन्य मंत्रियों और विधायकों ने पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में मत्था टेका। करतारपुर कॉरिडोर डेरा बाबा नानक में पत्रकारों से बातचीत करते हुए रंधावा ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने एकता और प्रेम का संदेश दिया था। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार द्वारा बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है और संगतों को प्यार और सेवा भावना से मिल रहे है।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए रंधावा ने कहा कि भारत सरकार ने देरी से ही, लेकिन उन्होंने स्वीकार कर लिया है कि तीन कृषि कानून किसानों के हित में नहीं थे जो आज वापस ले लिए गए। उन्होंने भारत सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को संसद में किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि देनी चाहिए और किसानों से माफी मांगनी चाहिए। रंधावा ने कहा कि किसान आंदोलन ने 11 महीने की यातना के बाद केंद्र सरकार को अपनी गलती मानने पर मजबूर कर दिया और किसान संघर्ष को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
रंधावा ने केंद्र सरकार को कहा कि देश को भुखमरी से बचाने के लिए किसानों को अधिक से अधिक सहायता प्रदान करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान मजबूत होंगे तो देश मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान पंजाब और पूरे देश को हुए आर्थिक नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई की जानी चाहिए।