पंजाब भाजपा के प्रधान अश्वनी शर्मा खालससी रंग की पगड़ी में दिखे
•अश्वनी शर्मा की अगुवाई में भाजपा का 21 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल दर्शनों के लिए गया।
कहा- आज कोई राजनीतिक टिप्पनी नही करूंगा, आज सिर्फ खुशी मनाने का समय।
विनोद सोनी/विक्की कुमार
डेरा बाबा नानक/बटाला,18 नवंबर – पाकिस्तान स्थित श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए कॉरिडोर पर वीरवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे ही भाजपा के पंजाब प्रधान अश्वनी शर्मा की अगुवाई में 21 सदस्यों का एक शिष्टमंडल पहुंच गया। भाजपा प्रधान अश्वनी शर्मा ने वीरवार को सिर पर खालसयी रंग की सजाई हुई थी। इस मौके पर भाजपा के पंजाब प्रधान अश्वनी शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि आज पंजाब बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल पंजाब की अमन,शांति और खुशहाली की अरदास के लिए पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए जा रहा है। अश्विनी शर्मा ने कहा कि वह धन्यवाद करते हैं देश के के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री मंत्री और राष्ट्रपति जी का, जिन्होंने श्री करतारपुर कॉरिडोर को खोल कर पहली पातशाही श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के अवसर पर नानक नाम लेवा संगत को गुरुद्वारा करतारपुर साहिब में नतमस्तक होने का तोहफा दिया है। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बाबा नानक की विशेष कृपा है क्योंकि इस करतारपुर कारिडोर का निर्माण मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान ही हुआ है। अश्विनी शर्मा ने आगे कहा की सारी संगत की यह मांग थी कि बाबा जी के गुरपर्व से पहले यह कॉरिडोर खुले और संगत की अरदास के सदका यह कार्य हो गया और आज यह कॉरिडोर खुल गया है। आज वह सभी गुरद्वारा करतारपुर साहिब में नतमस्तक होने जा रहे हैं। अश्विनी शर्मा ने आगे कहा कि आज कोई राजनीतिक टिप्पणी नहीं करूंगा। बाबा नानक जी का दर्शनों के लिए जिसे बुलावा आएगा वही वहां माथा टेकेगा। भारत और पाक के बीच व्यापार के विषय को लेकर पूछे गए सवाल में अश्वनी शर्मा ने कहा कि आज इन बातों का समय नहीं है,आज सिर्फ खुशी मनाने का समय है।