पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पाकिस्तान स्थित गुरूद्वारा श्री करतारपुर साहिब में हुए नतमस्तक।
•कॉरिडोर पर सुबह 9 बजे ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा शुरू हो गया, श्रद्धालुओं के चेहरों पर अलग ही जोश दिखा
•कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह,खजाना मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और कैबिनेट मंत्री विजय इंद्र सिंगला और महेन्द्र सिंह केपी पहुंचे है।
•शुक्रवार को उप-मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और शनिवार को ओपी सोनी अपनी-अपनी टीमों के साथ करतारपुर साहिब जांएगे।
विनोद सोनी/विक्की कुमार
डेरा बाबा नानक/बटाला,18 नवंबर – वीरवार को करतारपुर कॉरिडोर पर सुबह 9:00 बजे से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया। वीरवार को इन श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करेगा। वीरवार को सुबह पाकिस्तान स्थित श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए पहुंचे श्रद्धालु डेरा बाबा नानक से काॅरिडोर पर स्थित भारत के क्षेत्र में बना आईसीपी (इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट) तक अपने निजी वाहनों से गए। दर्शन करने जा रही संगत के चेहरों पर अलग ही जोश देखने को मिला। वहीं बॉर्डर एरिया होने के कारण बटाला पुलिस द्वारा सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। बीएसएफ और पुलिस मिलकर क्षेत्र की सुरक्षा में जुटी हुई थी।
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने वीरवार को करीब 12:00 बजे डेरा बाबा नानक क्षेत्र में स्थित इंडियन आर्मी की काहलवां छावनी में बने हेलीपैड पर लैंड किया । इसके बाद सीएम की कारों का काफिला कॉरिडोर की तरफ चल पड़ा। इसके बाद गुरूद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए सीएम सीधा भारत के क्षेत्र में बने आईसीपी (इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट) पर पहुंचे। कॉरिडोर पर दर्शनों के लिए कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह,खजाना मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और कैबिनेट मंत्री विजय इंद्र सिंगला और महेन्द्र सिंह केपी पहुंचे। उनके साथ कुछ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।
सीएम चन्नी समेत तीन कैबिनेट मंत्री और दो विधायक गुरूद्वारा साहिब के दर्शनों के लिए पाकिस्तान गए- विधायक पाहड़ा।
इस मौके पर मौजूद गुरदासपुर के विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा ने बताया कि वह अपने आप को भाग्यशाली समझते हैं क्योंकि उन्हें संगत के साथ जाकर गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शनों का दर्शन करने का मौका मिल रहा है। पाहड़ा ने आगे बताया कि वीरवार को गुरुद्वारा साहिब में दर्शनों के लिए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ ,तीन 3 कैबिनेट मिनिस्टर, दो विधायक जा रहे हैं। आज उनके 17 सदस्य दर्शनों के लिए जा रहे हैं। पाहड़ा ने आगे बताया कि गुरूद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री सखजिंदर सिंह रंधावा अपने अपनी टीम के साथ और शनिवार को उप मुख्यमंत्री ओपी सोनी अपनी टीम के साथ जाएंगे। पाहड़ा ने आगे कहा कि वह गुरुद्वारा साहिब में पहुंचकर दिल्ली बॉर्डर पर बैठेअपने किसानों के लिए भी अरदास करेंगे।
दोनों ही देशों के बीच उद्योगोकि के लिए भारत-पाक के बीच अच्छे संबंध होना जरूरी- राणा गुरजीत।
करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए कॉरिडोर पर पहुंचे पंजाब के कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने कहा कि उनके मन में बहुत खुशी है कि आज दूसरी बार उन्हें दर्शन करने का मौका मिला है। कोरोना की वजह से करीब डेढ़ साल यह कारिडोर बंद रहा। वह वाहेगुरु से यही अरदास करते हैं कि अब यह कॉरिडोर हमेशा खुला ही रहे। भारत पाकिस्तान के संबंध बढ़िया बने ताकि दोनों देशों में औद्योगिक संबंध शुरू हो सके और यह तभी संभव है जब दोनों देशों के बीच आपसी संबंध बढ़िया होंगे।
पंजाब के लोगों की हर अरदास में तीन कृषि कानूनों के रद्द होने की अरदास की जाती हैं- सिंगला
वहीं इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विजय इंद्र सिंगला ने कहा कि वे सभी को बधाई देते हैं। मुझे आज दूसरी बार श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए जाने का मौका मिला है और वह अपने आप को सौभाग्यशाली समझता है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों की हर अरदास में तीन कृषि कानून जल्द ही रद्द होने की अरदास की जाती हैं।
बाक्स- पहले दिन बुधवार को 28 श्रद्धालुओं ने गुरूद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन किए थे।
बुधवार को करतारपुर कॉरिडोर खुलने के पहले दिन पाकिस्तान स्थित गुरूद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन करने वाले 49 श्रद्धालुओं का पंजीकरण हुआ था जिसमें 28 श्रद्धालु दर्शनों के लिए गए थे। इन 28 में से 19 पुरष और 9 महिलांए थी। उक्त श्रद्धालुओं ने मंगलवार को ही ऑनलाइन अप्लाई किया था और मंगलवार की देर शाम को ही उनको अनुमति मिल गई थी।