दर्दनाक हादसा- मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में कार असंतुलित होकर पेड़ से टकराई,कार में सवार तीन लोगों की मौत।
•कार में सवार तीनों ही आपस में रिश्तेदार,बटाला के फतेहगढ़ चूडियां से शादी समारोह में शामिल होकर वापिस उतराखंड जा रहे थे।
विक्की कुमार
बटाला,16 नवंबर-बटाला के कस्बा घुमाण के गांव सखोवाल के पास मंगलवार को हुए एक सड़क हादसे के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में कार ने अपना संतुलन खो दिया और कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों की आपस में रिश्तेदार थे और उक्त तीनों बटाला के फतेहगढ़ चूड़ियां में शादी समारोह में शामिल होकर मंगलवार को वापिस अपने घरों को जा रहे थे। तीनों ही कार सवार उतराखंड के रहने वाले थे । पुलिस ने उक्त तीनों के शवों को अपने कब्जे में लेकर बटाला के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
इस संबंध में जानकारी देते हुए सुखपाल सिंह निवासी गांव तेजा खुर्द फतेहगढ़ चूड़ियां ने बताया कि उसकी लड़की की शादी थी, जिसमें शामिल हाेने के लिए उसकी माैसी का लड़का वरिंदर सिंह अपने दो अन्य रिश्तेदारों के साथ अपनी आई20 कार पर आया हुआ था। साेमवार काे शादी के बाद मंगलवार सुबह वरिंदर सिंह निवासी गांव बिगवाड़ा उतराखंड अपने दाे रिश्तेदाराें गुरतेज सिंह निवासी बिलासपुर और जिंदरपाल सिंह निवासी बिगवाड़ा उतराखंड कार पर वापसी के लिए रवाना हुए। जब वह श्री हरगाेबिंदपुर राेड पर गांव सक्खाेवाल नजदीक पैट्राेल पंप के पास पहुंचे ताे अचानक से एक माेटरसाइकिल पर सवार अचानक सड़क पर आ गया। कार चालक ने उस मोटरसाइकिल को बचाने की कोशिश की तो उसकी कार असंतुलित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराकर खेत में आ गिरी। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जबरदस्त हादसे के कारण कार सवार तीनाें की माैके पर माैत हाे गई। तीनों के शव क्षतिग्रस्त कार के पास ही पड़े मिले। हादसा के दाैरान कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। माैके पर पहुंची पुलिस चाैकी उधनवाल और थाना घुमान की पुलिस ने घटना का जायजा लिया।घुमाण पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर 174 की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।