चोरी के 8 मोटरसाइकिल और 4 मोबाइल समेत चार गिरफ्तार
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला,15 नवंबर। बटाला पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उक्त चारों बदमाशों से कुल 8 मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं। मोटरसाइकिलों के अलावा उक्त आरोपी मोबाइल छीनने की वारदातों को भी अंजाम देते थे और आरोपियों से 4 मोबाइल भी बरामद हुए हैं। सोमवार को प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान बटाला के एसएसपी मुखविंदर सिंह ने बताया कि डीएसपी सिटी परविंदर काैर की हिदायताें पर थाना सिटी के एसएचओ सुखइंद्र सिंह के नेतृत्व में एसआई बलजीत सिंह ने 12 नवंबर काे पुलिस पार्टी के साथ सुक्खा सिंह मेहताब सिंह चाैक पर नाकाबंदी की हुई थी। इस दाैरान पुलिस ने मिली सूचना पर बिना नंबर माेटरसाइकिल पर आ रहे एक युवक काे पकड़ कर उससे कागजात मांगे ताे वह कागजात पेश नहीं कर सका। पकड़े गए युवक की पहचान वीरपाल सिंह निवासी गांव माड़ी बुच्चियां के रूप में हुई। वीरपाल सिंह ने बताया कि यह माेटरसाइकिल चाेरी का है। पुलिस ने उसे पकड़ लिया और पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ के दाैरान आरोपी ने आगे बताया कि वह, राेबिन मसीह निवासी माड़ी बुच्चियां, गुरप्रीत सिंह और गाेबिंद सिंह निवासी गांव मूड़ चाराें मिलकर अलग-अलग शहराें और गांवाें से माेटरसाइकिल चाेरी करने और माेबाइल छीनने की वारदातों को अंजाम देते हैं। चाेरी के माेटरसाइकिल और माेबाइलाें काे बटाला शहर में चल फिर कर अज्ञात लाेगाें काे बेच देते हैं। इसके बाद वीरपाल के अन्य तीन साथियों को भी मामले में नामजद किया गया। वीरपाल की निशानदेही पर उससे 2 ओर मोटरसाइकिल बरामद हुए। इसके बाद फरार चल रहे वीरपाल के तीन साथियों को भी पुलिस ने दबोच लिया। जिसमें मामले में नामजद आराेपी राेबिन मसीह से 3 चाेरी के माेटरसाइकिल और 2 माेबाइल, गुरप्रीत सिंह से 1 माेटरसाइकिल व 2 माेबाइल और आरोपी गाेबिंद सिंह से 1 माेटरसाइकिल बरामद किया गया है।