मोबाइल की दुकान से गन प्वाइंट पर अज्ञात युवक दो नए मोबाइल लेकर हुए फरार
•वारदात के फुटेज सीसीटीवी कैमरों में कैद,पुलिस जांच में जुटी
विक्की कुमार
बटाला,11 नवंबर-बटाला के उमरपुरा चाैक पर स्थित एक मोबाइल विक्रेता की दुकान से वीरवार की देर शाम को दो अज्ञात युवकों ने गन प्वाइंट पर दो मोबाइल छीन कर मौके पर से फरार हो गए। सारी घटना के फुटेज दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए हैं। खबर लिखे जाने तक पुलिस फुटेज को खंगाल रही थी और पुलिस मामले की जांच में जुटी थी । इस संबंध में दुकान मालिक नितिन अग्रवाल निवासी साउथ सिटी बटाला ने बताया कि वीरवार की शाम को तीन युवक उनकी दुकान में आए और नए माॅडल के कीमती माेबाइल दिखाने काे कहा। इस समय उनकी दुकान में काम करते बाकी लाेग खाना खाने के लिए गए हुए थे और वह अकेले ही दुकान में थे। इन युवकाें को उसने 20-20 हजार वाले ओपो कंपनी के माेबाइल दिखाए। तभी एक युवक ने पिस्ताैल निकालकर उस पर तान दिया और दुकान का काउंटर पीछे करके उसके पास कुर्सी पर पड़े दाेनाें माेबाइल छीन कर फरार हाे गए।
थाना सिविल लाइन के एसएचओ अमाेलक सिंह ने बताया कि पिस्ताैल दिखाकर माेबाइल लेकर गए युवकाें ने पहले फाेन पर दुकानदार नितिन अग्रवाल से किसी की बात भी करवाई है। यह भी बात सामने आई है करीब 2 साल पहले नितिन का किसी से पैसाें के लेन-देन का मामला भी है, जिसमें इनका राजीनामा भी हुआ है। इस तथ्य के आधार पर भी जांच की जाएगी कि यह वारदात लेन-देन काे लेकर हुई है या लूट संबंधी है।