श्री करतारपुर कॉरिडोर खुलने की सिद्धू ने की अरदास, दूर से ही गुरूद्वारा करतारपुर साहिब के किए दर्शन

•सिद्धू बोले-श्रद्धालुओं के ल‌िए लैंड पोर्ट अथॉरिटी 100 मीटर चौड़ा और 60 मीटर ऊंचा दर्शन स्थल बनाने का वादा पूरा करे

•करतारपुर कॉरिडोर मार्च 2020 से कोरोना की वजह से पड़ा हैं बंद

विनोद सोनी/विक्की कुमार

डेरा बाबा नानक/बटाला- पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू मंगलवार सुबह डेरा बाबा नानक की भारत पाक सीमा पर स्थित करतारपुर कॉरिडोर पर दूर से ही पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए पहुंचे लेकिन सुबह सवेर गहरी धुंध की वजह से गुरुद्वारा साहिब के साफ दर्शन नहीं हो पाए तो नवजोत सिंह सिद्धू धुंध हटने का इंतजार करते हुए वहीं रूक गए। जब धुंध हटी तो सिद्धू ने भारत पाक सीमा पर कच्चे दर्शन स्थल पर खड़े हो दूर से दूरबीन से गुरूद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन किए। दर्शनों के बाद सिद्धू ने बाबा नानक के समक्ष कॉरिडोर को दोबारा खोलने की अरदास की।अरदास के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि 2 साल पहले उनके पूर्वज यहां पहुंचकर दूर से ही गुरूद्वारा साहिब के दर्शन किए करते थे। आज उन्होंने बाबा नानक के सामने जल्द ही कॉरिडोर को खुलवाने की अरदास की है। गुरूद्वारा करतारपुर के दर्शनों के लिए केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए नियमों को लेकर सिद्धू बोले कि आज भी 75 प्रतिशत श्रद्धालुओं के पास पासपोर्ट नही जो क‌ि गुरूद्वारा साहिब के दर्शनों के अनिवार्य है।

सिद्धू ने आगे कहा कि वह केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखेंगे और वह आज भारत के गृहमंत्री को भी निवेदन करते हैं कि लैंड पोर्ट अथॉरिटी ने डेढ़ साल पहले वचनबद्ध होकर कहा था कि 100 मीटर चौड़ा और 60 मीटर ऊंचा एक दर्शन स्थल बनाएंगे जहां दूर से ही श्रद्धालु गुरूद्वारा साहिब के दर्शन कर सकेंगे जो अभी तक नहीं बना है। सिद्धू ने आगे कहा उस दर्शन स्थल से बहुत से श्रद्धालु जो गुरुद्वारा साहिब के कानूनी बंदिशों की वजह से दर्शन नहीं कर सकते, वह दूर से ही गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन कर सकेंगे और गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन करके श्रद्धालु आनंदित महसूस करेंगे। सिद्धू ने भरोसा जताते हुए कहा कि यह कॉरिडोर जरूर खुलेगा क्योंकि गुरुद्वारा करतारपुर साहिब से सिख ऊर्जा प्राप्त करते हैं।

बाक्स- तां दे कि आज नवजोत सिंह सिद्धू बहुत ही मुकद्दस दिन पर डेरा बाबा नानक के कॉरिडोर पर पहुंचे हैं क्योंकि करतारपुर कॉरिडोर 9 नवंबर 2019 को खुला था। 9 नवंबर 2019 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कॉरिडोर के उस हिस्से का उद्घाटन किया था जो भारतीय क्षेत्र में आता था जबकि 9 नवंबर को ही पाकिस्तान के क्षेत्र में आने वाले कॉरिडोर के हिस्से का उद्घाटन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने किया था। पाकिस्तान स्थित गुरूद्वारा करतारपुर साहिब में नवजोत सिंह सिद्धू 9 नवंबर को नतमस्क हुए थे और गुरूद्वारा साहिब में धमाकेदार और दिल खोल कर भाषण कर सभी को खुश कर दिया था। इस समारोह में करीब 12000 श्रद्धालु उपस्थित हुए थे। गुरद्वारा करतारपुर साहिब डेरा बाबा नानक की भारत पाक सीमा से 4.7 किलोमीटर दूरी पर है। यह कॉरिडोर मार्च 2020 को कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बंद कर दिया था।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
.
error: Content is protected !!
Close