बटाला में ट्रांस्पोर्ट विभाग ने पांच बसों को किया इंपाउंड
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला। टैक्स अदा ना करने के आरोप में बटाला में 5 बसों को ट्रांस्पोर्ट विभाग ने इंपांऊड कर लिया। विभाग ने बसों को इंपाउंड करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में आरटीओ गुरदासपुर बलदेव सिंह रंधावा ने बताया कि ट्रांसपाेर्ट मंत्री की हिदायतें हैं कि बिना टैक्स वाली बसाें पर कार्रवाई की जाए। इसी तहत जिन बसाें का टैक्स बकाया है, उन पर रविवार को कार्रवाई की गई है। कुल 5 बसें इंपाउंड की गई हैं, जिसमें से 4 बसें वाे हैं, जिनका टैक्स बकाया है, जबकि एक बस का टैक्स बकाया हाेने के साथ-साथ कागजात भी पूरे नहीं पाए गए हैं। उन्होंने ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि उक्त बसें बिना टैक्स के चल रही हैं। इनमें से एक बस का पीछा करके काहनूवान राेड पर पकड़ लिया है। एक बस चालक ने जब उन्हें देखा तो बस समेत बस चालक भागने की कोशिश करने लगा लेकिन उसे बस समेत काबू कर लिया गया। इसके अलावा बाकी 4 बसाें काे नाके के दाैरान पकड़ा गया है। उन्हाेंने बस मालिकाें काे हिदायत करते कहा कि कि बसें नियमाें के अनुसार चलाई जाएं और जल्द टैक्स अदा किया जाए।