उपलब्धि-बटाला के एसएल बावा डीएवी काॅलेज ने जीएनडीयू जाेनल यूथ फेस्टीवल 2021 में प्रथम रनर्सअप ट्राफी जीती।
⇒काॅलेज के लिए यह बहुत ही गाैरव महसूस करने वाला पल-प्रिंसिपल डाॅ.मंजुला उप्पल।
⇒डाॅ.मुनीष यादव ने प्रिंसिपल डाॅ.मंजुला उप्पल की प्रेरणा व प्राेत्साहन का धन्यवाद किया।
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला। एसएल बावा डीएवी काॅलेज की प्रिंसिपल डाॅ.मंजुला उप्पल के निर्देशाें पर अतिरिक्त पाठ्यक्रम गतिविधियाें के डीन डाॅ.मुनीष यादव की देख-रेख में काॅलेज के इतिहास में पहली बार बटाला, गुरदासपुर और तरनतारन के काॅलेजाें काे पछाड़ते हुए एसएल बावा डीएवी काॅलेज ने बी जाेन के अधीन जीएनडीयू जाेनल यूथ फेस्टीवल 2021 में प्रथम रनर्सअप ट्राफी पर अपना कब्जा किया है। काॅलेज द्वारा भंगड़ा, ग्रुप डांस, गीत-गजल, लाेकगीत, फैंसी ड्रेस, एलाेक्युशन, वाद-विवाद, स्वयंरचित, कविता, मेहंदी, फुलकारी, क्विज, रंगाेली इवेंट्स में सक्रिय भाग लिया गया, जिसमें क्विज, एलाेक्यूशन, स्वयंरचित, कविता उच्चारण प्रथम स्थान, वाद-विवाद और फैंसी ड्रेस में दूसरा स्थान और भांगड़ा एवं मेहंदी प्रतियाेगिता में तीसरा स्थान हासिल किया।
काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ.मंजुला उप्पल ने खुशी व्यक्त करते हुए ईसीए की पूरी टीम और विजयी स्टूडेंट्स काे बधाई दी। उन्हाेंने कहा कि काॅलेज के लिए यह बहुत ही गाैरव महसूस करने वाला पल है कि हमने प्रथम रनर्सअप ट्राफी जीती है, इसका सारा श्रेय स्टूडेंट्स और अध्यापकाें काे जाता है। इस माैके पर डीन, ईसीए डाॅ.मुनीष यादव ने प्रिंसिपल डाॅ.मंजुला उप्पल की प्रेरणा व प्राेत्साहन का धन्यवाद किया। इस उपलब्धि काे प्राप्त करने में ईसीए की टीम के प्राे.अमनदीप सिंह अंग्रेजी, प्राे.अमनदीप सिंह इतिहास, प्राे.सुमनप्रीत काैर, डाॅ.सराेज बाला, डाॅ.नवीन चंद, डाॅ.गुरवंत सिंह, डाॅ.गुरप्रीत सिंह, डाॅ.वरिंदरपाल, डाॅ.वनीत कुमार, सहित प्राे.सुनिधि, प्राे.भावना, प्राे.अंजना अानंद, प्राे.गुरिंदर काैर, प्राे.अमनप्रीत काैर, प्राे.श्रुति विज और नाॅन टीचिंग स्टाफ ने अपना अमूल्य याेगदान दिया।
Live Share Market