ज्वैलर्स की दुकान से पिस्तौल के बल पर 50 हजार रूपए और 6 तोले सोने के जेवरात लूटे
-तीनों नकाबपोश लुटेरों द्वारा लूट की वारदात की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरें में कैद।
-पुलिस मामले की जांच में जुटी।
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला,16 अक्तूबर। दिन -दिहाड़े बटाला के नजदीकी कस्बा अलीवाल में स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान से तीन नकाबपोश लुटेरों ने दुकान के मालिक पर अपनी पिस्तौलें तान दी और दुकान के गल्ले में पड़े 50 हजार रूपए और 6 तोले सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए। इस लूट की सारी वीडियों दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस पारटी मौके पर पहुंच गई और अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है। इस संबंध में अलीवाल में दीपक ज्वैलर्स के मालिक रविंदर सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब 11 बजे उनकी दुकान में तीन युवक ग्राहक के रूप में आए। तीनों ने ही मूंह पर मास्क लगाए हुए थे। दुकान के अंदर आकर वह तीनों बोलें कि उन्हें चांदी के जेवरात दिखांए। तभी इस दौरान तीनों युवकों में से एक अपने मोबाइल पर किसी से बात करने लग गया। इसी दौरान उक्त तीनों में से दो युवकों ने अपनी पिस्तौलें निकाल कर उस पर तान दी और कहा कि जो भी उसके पास है वह निकाल दे,नही तो गोली मार देंगे। लुटेरे युवकों ने जल्दी से उनकी दुकान के गल्ले में हाथ मारा और गल्ले में पड़े 50 हजार रूपए निकाल लिए। इसके अलावा 6 तोले सोने के जवेरात भी लेकर फरार हो गए। इस लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद दुकान के बाहर खड़ी वर्ना कार में बैठ कर लुटेरे फरार हो गए। इस संबंध में थाना घनीए-के-बांगर के एसएचओ अमाेलकदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी कैमराें के आधार पर जांच शुरू कर दी है। लुटेरे 50 हजार रूपए और 6 तोले सोने के जेवरात लूट कर फरार हो गए हैं। लूट की वारदात काे ट्रेस करते हुए लुटेराें काे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।