एसएल बावा काॅलेज में इंडक्शन प्राेग्राम आयोजित
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला,8अक्तूबर- एसएल बावा डीएवी काॅलेज बटाला की प्रिंसिपल डाॅ.मंजुला उप्पल की अध्यक्षता में आंतरिक गुणवता आश्वासन प्रकाेष्ठ के निर्देशक डाॅ.मुनीष यादव की देख-रेख में इंडक्शन प्राेग्राम का आयोजन किया। इन कार्यक्रम का मूल उद्देश्य सत्र 2021-22 के नए स्टूडेंट्स की काॅलेज के इनफ्रस्ट्रक्चर टीचिंग व नाॅन-टीचिंग स्टाफ, सुविधाओं, नियमाें, सांस्कृतिक गतिविधियाें की जानकारी देना रहा। इस अवसर पर काॅलेज के प्रिंसिपल डाॅ.मंजुला उप्पल ने काॅलेज में नए स्टूडेंट्स का अभिनंदन किया। उन्हाेंने स्टूडेंट्स काे कठिन परिश्रम से पढ़ाई करने के साथ-साथ संस्कृतिक गतिविधियाें में भाग लेने, जीवन में नैतिक मूल्याें काे ग्रहण करने, अनुशासन में रहने और अपने जीवन का मूल लक्ष्य साधने के लिए प्रेरित किया। काॅलेज के वाइस प्रिंसिपल डाॅ.दिनेश कुमार अध्यक्ष काॅमर्स विभाग ने स्टूडेंट्स की कैरियर संबंधी काेर्साें और परीक्षाओं की प्रदान की। इस माैके आईक्यूएसी के निर्देशक डाॅ.मुनीष यादव ने इनफ्रस्ट्रक्चर प्राेग्राम की जानकारी देते हुए विभिन्न विभागाें की महत्वपूर्ण भूमिकाओं पर प्रकाश डाला। उन्हाेंने स्टूडेंट्स काे देश के अच्छे नागरिक बनकर राष्ट्र की प्रगति करने के लिए प्राेत्साहित व प्रेरित किया। गणित विभाग की असिस्टेंट प्राे.सुमनप्रीत काैर ने मंच संचालन किया। इतिहास विभागाध्यक्षा असिस्टेंट प्राे.अमनदीप सिंह और संस्कृत विभागाध्यक्ष डाॅ.नवीन चंद ने इस कार्यक्रम काे सूचारु ढंग से चलाने के लिए सहयाेग किया। इस अवसर पर गणित विभाग के अध्यक्ष डाॅ.पुरषाेतम कुमार शर्मा, कंप्यूटर विभाग के प्राे.राजीव मेहता, प्राे.अमनदीप सिंह, डाॅ.गुरप्रीत सिंह, डाॅ.गुरवंत सिंह, सराेज बाला के अलावा स्टूडेंट्स उपस्थित थे।