बटाला के एसएल बावा काॅलेज में टैलेंट हंट इवेंट में छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

•छात्रों की बाहरी और आंतरिक प्रतिभा को प्रदिर्शत करना ही  इवेंट का मूल उद्देश्य- डाॅ.मंजुला उप्प्ल

•असिस्टेंट प्राे.अमनदीप सिंह और असिस्टेंट प्राे.सुमनप्रीत काैर ने किया मंच का संचालन

न्यूज4पंजाब ब्यूरो

बटाला,8अक्तूबर-एसएल बावा डीएवी काॅलेज बटाला की प्रिंसिपल डाॅ.मंजुला उप्पल की अध्यक्षता में और अतिरिक्त पाठ्यक्रम गतिविधियाें के डीन प्राे.मुनीष यादव की देख-रेख में टैलेंट हंट इवेंट का कॉलेज परिसर में आयाेजन किया गया। इस इवेंट के अंतर्गत लाेकगीत, शब्द भजन, गीत-गजल, स्किट, वेस्टर्न डांस, मिमिक्री, फैंसी ड्रेस, काेलाॅज मेकिंग, पाेस्टर मेकिंग, कार्टूनिंग, रंगाेली, फुलकारी, क्लासिकल संगीत वाेकल, ऐलोकेशन, कविता वाच, क्विज, भांगड़ा, गिद्दा आदि प्रतियाेगिताएं आयाेजित की गई, जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियाें ने अपनी याेग्यता व प्रतिभा का प्रदर्शन बढ़-चढ़ कर किया।

                                प्रतियाेगिताओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स के साथ प्रिंसिपल मंजुला उप्पल व अन्य।

काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ.मंजुला उप्प्ल ने इस आयाेजन की प्रशंसा की और आयोजक टीम व स्टूडेंट्स काे बधाई दी। उन्हाेंने कहा कि इस इवेंट का मूल उद्देश्य विद्यार्थियाें काे एक प्लेटफार्म प्रदान करना है, जिसके माध्यम से अपनी बाहरी और आंतरिक प्रतिभा काे प्रदर्शित कर सकें। उन्हाेंने सभी विद्यार्थियाें काे पढ़ाई करने के साथ-साथ अन्य सांस्कृतिक गतिविधियाें में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। काॅलेज के उप-प्राचार्य प्राे.दिनेश कुमार ने विद्यार्थियाें काे अन्य गतिविधियाें में भाग लेने के महत्व पर प्रकाश डाला।

       पोस्टर दिखाते हुए छात्र

ईसीए विभाग के डीन डाॅ.मुनीष यादव ने कहा कि टैलेंट हंट इवेंट का मूल प्रयाेजन चयनित प्रभावशाली प्रतियाेगियाें काे यूथ फैस्टिवेल के लिए तैयार करना है। काॅलेज के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष असिस्टेंट प्राे.अमनदीप सिंह और गणित विभाग की असिस्टेंट प्राे.सुमनप्रीत काैर ने मंच का संचालन किया। इस प्रतियाेगिता का संचालन प्राे.पुरुषाेतम कुमार शर्मा, प्राे.सुनील जेटली, प्राे.पवन मलिक, प्राे.संजीव काैशल, प्राे.राजीव मेहता के सहयाेग से हुआ। प्रतियाेगिताओं की निर्णयकाें की भूमिका डाॅ.गुरप्रीत सिंह, प्राे.सुखविंदर सिंह, डाॅ.बरिंदरपाल सिंह, डाॅ.वनीत कुमार, प्राे.अमनदीप सिंह, डाॅ.गुरवंत सिंह, डाॅ.सराेज बाला और डाॅ.नवीन चंद ने निभाई। इस आयोजन में असिस्टेंट प्राे.अमनप्रीत काैर, प्राे.परमिंदर शर्मा, प्राे.नेहा, प्राे.नवदीप, प्राे.श्रुति विज, प्राे.रितु, प्राे.अंजना आनंद, प्राे.भावना, प्राे.भूपिंदर के अलावा काॅलेज के नाॅन टीचिंग स्टाॅफ ने सहयाेग दिया।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
.
error: Content is protected !!
Close