शैलर मालिकों द्वारा लगाए आरोपों से नराज बटाला दाना मंडी के आढ़ती गए हड़ताल पर
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला। शैलर मालिकों द्वारा आढ़तियों पर किसानों की फसल में कट लगाकर किसानों के पैसे ऐंठने के आरोपों के बाद बुधवार को बटाला आढ़ती यूनियन भड़क उठी।आरोपों को लेकर आढ़ती यूनियन के सभी आढ़ती हड़ताल पर चले गए हैं और मंडी का काम बंद कर दिया गया। जिससे बटाला दाना मंडी में काम ठप्प पड़ गया है। वहीं आढतियों ने मांग की है कि शैलर मालिकों द्वारा उनपर लगाए गए आरोपों का उन्हें स्पष्टीकरण दें ,नही तो आने वाले समय में वह अपना संघर्ष ओर तेज कर देंगे। वहीं आढ़तियों ने लगाए गए आरोपों को गलत बताते हुए आरोपों को सिरे से नकार दिया है।
इस संंबंध में बटाला आढ़ती यूनियन के प्रधान मनवीर सिंह रंधावा ने पत्रकारों को बताया कि शैलर एसोशिएशन ने बटाला के आढ़तियों पर बहुत बुरे आरोप लगाए है कि आढ़ती किसानों की फसल पर कट लगाकर किसानों के पैसे ऐंठते हैं लेकिन असल में आढ़तियों ने कभी ऐसा नही किया। उन्होंने शैलर मालिकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों की फसल पर कट शैलर मालिक लगाते हुए ना कि आढ़ती। उन्होंने कहा कि जो आरोप आढ़तियों पर लगाए गए है,उनका शैलर मालिक स्पष्टीकरण दें। उन्होंने कहा कि शैलर मालिकों ने आढ़तियों पर ऐसा आरोप लगाकर आढ़तियों का नाम बदनाम किया है। वहीं मंडी में अपनी फसल लेकर आए किसान तरसेम सिंह से बात की गई तो उन्होंनें बताया कि पहले भी किसान को नुकसान उठाना पड़ता था और आज आढ़ती व शैलर की आपसी खिंचतान को लेकर नुकसान किसान को ही उठाना पड़ रहा है।