लखीमपुर की घटना को लेकर बटाला में आप और किसान यूपी सरकार के खिलाफ गरजे
•बटाला के गांधी चौंक पर पुतले फूंक कर किए प्रदर्शन
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला,5 अक्तूबर।उतर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में शांतमयी तरीके से प्रदर्शन कर रहें किसानों को कार से रौंदने से कुछ किसानों की हुई मौतों को लेकर बटाला के जीटी रोड पर स्थित गांधी चौंक में मंगलवार को आम आदमी पारटी के वर्करों ने नरेन्द्र मोदी,उतर प्रदेश के सीएम अदित्यनाथ योगी और गुरदासपुर के सांसद सनी दियोल के पुतले फूंक कर रोष प्रदर्शन किया। इस धरने की अगुवाई विधान सभा हलका बटाला के इंचार्ज अमन शेर सिंह (शैरी कलसी) ने की। इस मौके पर आप वर्करों ने उतर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस मौके पर आप के वरिष्ट नेता शैरी कलसी ने कहा कि शांतमयी ढंग से प्रदर्शन करना भारत देश में हरेक का अधिकार है, लेकिन केंद्र सरकार की शह पर उतर प्रदेश में जो किया गया,वह शर्मनाक काम हैं और निंदनीय है।
वहीं मंगलवार को किसानों ने भी बटाला के गांधी चौंक में अपना रोष जताया। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब के जोन अचल साहिब के प्रधान हरभजन सिंह वेरोनंगल की अगुवाई में भाजपा के केंद्रीय मंत्री विजय मिश्रा का पुतला जलाया गया। पत्रकारों के साथ बातचीत करते हरभजन सिंह वेरोनंगल ने बताया कि उतर प्रदेश में शांतमयी विरोध कर रहे किसानों को गाड़ी के नीचे कुचल दिया गया जिसमें कुछ किसानों की मौत हो गई। इस घटना की वह घोर निंदा करते हैं और उन्होंने कहा कि जब तक दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक वे चैन से नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा कि किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब के बड़े काफिले यूपी की ओर रवाना होंगे। उन्होंने कहा कि हमारी प्रशासन से यही मांग है कि जो किसान शहीद हुए हैं, उनके परिवारों को एक करोड़ रूपये और एक सरकारी नौकरी परिवार को दी जाए और दोषियों को जल्द से जल्द हिरासत में लेकर जेल भिजवाया जाए।