किसानों ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ बटाला के एसडीएम कार्यालय के सामने किया रोष प्रदर्शन

कहा-उतरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों को रौंदने वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हो

न्यूज4पंजाब ब्यूरो

बटाला। उतरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों पर लाठीचार्ज करने और किसानों को रौंदने के विरुद्ध विभिन्न किसान जत्थेबंदियाें ने सोमवार को एसडीएम दफ्तर बटाला के सामने धरना लगाकर भाजपा सरकार के खिलाफ राेष प्रदर्शन किया गया। इस दाैरान राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार काे ज्ञापन साैंपकर केंद्रीय गृह मंत्री काे पद से बर्खास्त करने और कातिलाें के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की गई। इस दाैरान किसान नेताओ ने कहा कि दिन-दिहाड़े किसानाें की बेरहमी से हत्या करने की घटना से पूरा देश गुस्से में है। इन घटनाओं से यह स्पष्ट हाेता है कि संविधानिक पदों पर बैठे ये व्यक्ति शांतिपूर्वक आंदोलन करने वाले अन्नदाता के विरुद्ध याेजनाबद्ध हिंसा के लिए अपने पदों का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह देश के कानून के अनुसार संविधान और देश के विरुद्ध अपराध है। किसान नेताओं ने कहा कि कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग को लेकर दिल्ली के बॉर्डर पर चल रहे मोर्चे की मजबूती से केंद्र की सरकार पूरी तरह हिल चुकी है, इसलिए भाजपा सरकार द्वारा शांतमय ढंग से काले झंडों से विरोध जता रहे किसान पर लाठीचार्ज करके किसानों को रौंदा गया है। किसान भाजपा के अत्यचारों के डर से पीछे नहीं हटने वाले नहीं हैं। भाजपा के अत्यचारों का डटकर मुकाबला करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को अपना अड़ियल रवैया छोड़कर किसानों के आगे झुकना ही होगा और कृषि कानूनों को रद्द करके किसान मजदूरों के अधिकार वापिस करने ही होंगे। नेताओं ने इस घटना के जिम्मेदार अधिकारियों व अन्य राजनीतिक लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई। इस माैके पर जसपाल सिंह, दलबीर सिंह उप प्रधान राजेवाल, क्रांतिकारी किसान यूनियन पंजाब, जसवंत सिंह, आदि उपस्थित थे

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
.
error: Content is protected !!
Close