लोगों के मुख्य मुद्दों पर उनकी सरकार पहल के आधार पर काम कर रही है- सुखजिंदर रंधावा
⇒पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा गांव गोधरपुर में स्थापित गुरूद्वारा साहिब में हुए नतमस्तक
⇒बेशक उनके पास समय बहुत कम है लेकिन चैलेंज बहुत ज्यादा हैं
विनोद सोनी
डेरा बाबा नानक,3 अक्तूबर-पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी की सरकार में उप मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार रविवार को सुखजिंदर सिंह रंधावा अपने विधान सभा क्षेत्र में पहुंचे। क्षेत्र में पहुंचने पर रंधावा के समर्थकों ने रंधावा का स्वागत किया। इसके मौके पर पंजाब पुलिस द्वारा उप-मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को सलामी दी गई। इस मौके पर सुखजिंदर सिंह रंधावा गांव गोधरपुर में शहीद लक्षमण सिंह जी की याद में स्थापित गुरूद्वारा साहिब में नतमस्तक हुए। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि वह औैर उनकी सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। रंधावा ने कहा कि यह बात वह मानते है कि बेशक उनके पास समय बहुत कम है लेकिन चैलेंज बहुत ज्यादा हैं। रंधावा ने कहा कि लोगों के मुख्य मुद्दे जिसमें बरगाढ़ी, बहिबल कलां,नशा, बिजली आदि मुद्दे शामिल हैं, पर पहल के आधार पर उनकी सरकार काम कर रही है और बहुत ही थोड़े दिनों के भीतर इसका रिज्लट देंगे। किसी के साथ पक्षपात नही किया जाएगा। खेती कानूनों को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए बयान पर रंधावा ने कहा कि लोकतंत्र में लोगों का शासन होता है अगर लोगों को ही कृषि कानून मंजूर नही है तो इन कानूनों को लागू करने की क्या जरूरत है। रंधावा ने कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा की जा रही बयानबाजी पर अपना प्रतिक्रम देते हुए कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह 1997 में पंजाब में भट्ठल सरकार के दौरान कांग्रेस में शामिल हुए थे। 1998 में कैप्टन को पंजाब कांग्रेस का प्रधान बना दिया गया। 22 साल में 19 साल कैप्टन कांग्रेस के बड़े-बड़े पदों पर रहे। इसके बाद इन दिनों कैप्टन द्वारा की जा रही बयानबाजी कि वह कांग्रेस छोड़ेगे यां नही छोडूंगा,ऐसे बयान निंदनीय है। रंधावा ने कैप्टन को अपील करते हए कहा कि वह ऐसे बयान देकर अपने ऊंचे कद को छोटा ना करें।