जिस तरीके से उन्हें (कैप्टन को) हटाया गया,वह अपमानजनक था- कैप्टन अमरेन्द्र सिंह
•‘पिछले कुछ महीनों में मेरे ऊपर जो दबाव था वह इस बात का था कि मैं कांग्रेस के प्रति वफादार था’ – कैप्टन
न्यूज4पंजाब डेस्क
चंडीगढ़,1 अक्तूबर। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा जिस प्रकार उन्हें (कैप्टन) को हटाया गया वह अपमानजनक था। उन्हें हटाने के लिए बुलाई गई कांग्रेस विधायक दल की बैठक से कुछ घंटों पहले उन्हें मजबूर किया गया कि वे इस्तीफा दे दें। कैप्टन बोले सारी दुनिया ने देखा कि उन्हें किस प्रकार अपमानित किया गया इसके बावजूद रावत सच्चाई से उलट बात कर रहे हैं। अगर ये अपमान नहीं है तो और अपमान क्या होता है?’’पूर्व मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि रावत ने उनसे मुलाकात के बाद सार्वजनिक रूप से कहा था कि 2017 के चुनावों के समय जो वायदे किए गए थे उन्हें पूरा किए जाने के मामले में वे उनकी सरकार की कार्यप्रणाली से संतुष्ट हैं। पंजाब के लिए कांग्रेस के इंचार्ज रावत ने 1 सितंबर को ही साफ-साफ कहा था कि 2022 के चुनाव उनकी (कैप्टन अमरेन्द्र) की अगुवाई में ही लड़े जाएंगे और हाई कमान का उन्हें हटाने का कोई इरादा नहीं है। रावत के इस आरोप कि कैप्टन दबाव में थे का जवाब देते हुए पूर्व मुख्य मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से उनके ऊपर जो दबाव था वह कांग्रेस के प्रति वफादारी का था और इसी कारण वे अपमान के बाद अपमान सहते रहे। उन्होंने कहा कि रावत जैसे वरिष्ठ और अनुभवी नेता मेरे सैक्युलर होने पर सवाल उठा रहे हैं। इसी से जाहिर है कि जिस पार्टी की सेवा मैने इतने साल की उसी में अब मेरे ऊपर भरोसा और विश्वास नहीं किया जा रहा।’’