कैप्टन द्वारा अमित शाह से मिलने के बाद अब मुख्यमंत्री पंजाब चरणजीत सिंह चन्नी ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की
⇒चन्नी की तरफ से प्रधानमंत्री को किसानों के साथ बातचीत फिर से शुरू करके किसानी संकट सुलझाने की अपील
⇒कोविड स्थिति में सुधार के मद्देनज़र प्रधानमंत्री को करतारपुर कॉरिडोर फिर से खोलने की अपील
न्यूज4पंजाब डेस्क
चंडीगढ़,1अक्तूबर- पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा दो दिन पहले अमित शाह से मिलने के बाद शुक्रवार को पंजाब के मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिले। चन्नी ने शुक्रवार की शाम नई दिल्ली में प्रधानमंत्री के साथ उनके सरकारी निवास स्थान में मुलाकात की और मुख्यमंत्री बनने के बाद इस पहले दौरे को औपचारिक बताया। उन्होंने कहा कि यह किसी भी मुख्यमंत्री का फ़र्ज़ होता है कि वह पद संभालने के बाद प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात करे।
प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात के बाद मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि प्रधानमंत्री को राज्य में धान की खरीद के लिए, जो कि 1अक्तूबर से शुरू होनी थी परन्तु अब भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, ख़ाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के हुक्म के कारण टल गई है, किये गए सभी प्रबंधों संबंधी जानकारी दी। स. चन्नी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने उनको जानकारी दी कि वह जल्द ही ख़ाद्य मंत्रालय के साथ बातचीत करके यह मसला प्राथमिकता के आधार पर हल करवाएंगे।
करतारपुर कॉरिडोर जिसको कि बीते कई महीनों से कोविड के मामलों की संख्या बढ़ने के कारण बंद कर दिया गया था, के बारे स. चन्नी ने प्रधानमंत्री को तुरंत ही यह कॉरिडोर खोलने की अपील की क्योंकि कोविड की स्थिति में अब काफ़ी हद तक सुधार हो चुका है। उन्होंने कहा कि इस कदम से श्रद्धालू गुरूद्वारा दरबार साहिब करतारपुर के दर्शन करने के समर्थ हो सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने श्री मोदी को किसानों की मांगों का स्थायी हल प्राथमिकता के आधार पर तलाशने के लिए कहा क्योंकि इस कारण कृषि प्रधान राज्य की आर्थिकता में रुकावट आई है। मुख्यमंत्री पंजाब चरनजीत सिंह चन्नी ने ज़ोर देकर कहा कि किसानों के साथ तुरंत ही बातचीत की प्रक्रिया फिर शुरू किये जाने की ज़रूरत है जिससे यह खेती कानून रद्द किये जा सकें और इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री के निजी दख़ल की मांग की।
Live Share Market