बीएसएफ और पंजाब पुलिस के साझे सर्च अभियान में भारत-पाकि सीमा पर साढ़े आठ किलों हैरोइन बरामद
विनोद सोनी
कलानौर (गुरदासपुर)- बीएसएफ की 89 बटालियन और पंजाब पुलिस के एक सांझे सर्च अभियान में शुक्रवार को बीओपी रोसा से पाकिस्तान की तरफ से भेजी गई करीब साढे आठ किलों हैरोइन पकड़ कर पाकिस्तान के नापाक इरादों को एक बार फिर असफल कर दिया है। भारत-पाकि सीमा पर एक पाकिस्तानी मार्का वाली बोरी में छिपाए 8 हैरोइन के पैकेट बरामद हुए है। इस संबंध में गुरदासपुर के एसएसपी डॉ. नानक सिंह और बीएसएफ के डीआईजी प्रभाकर जोशी ने संयुक्त रूप में शुक्रवार को बताया कि पंजाब पुलिस और बीएसएफ के एक संयुक्त सर्च अभियान में भारत-पाकि सीमा पर बीओपी रोसा क्षेत्र में पाक तस्करों द्वारा रावी दरिया को पार करके भारत की तरफ भेजी गई आठ हैरोइन के पैकेट बरामद किए हैं। बीएसएफ के जवानों ने एक बार फिर पाकिस्तानी तस्करों को करारी मात दी है। एसएसपी नानक सिंह ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज करके इस मामले की जांच पड़ताल के दौरान इस बात का पता लगाएगी कि यह हैरोइन भारत की तरफ किसने रिसीव करनी थी और इस हैरोइन की सप्लाई किस क्षेत्र में होनी थी। वहीं ऑपरेशन में शामिल पंजाब पुलिस के जवानों को सम्मानित भी किया जाएगा। पंजाब पुलिस नशा बेचने और तस्करी करने वालों को किसी भी कीमत पर नही बख्शेगी। इस मौके पर बीएसएफ के कमांडेंट प्रदीप कुमार,एसपी गुरदासपुर हरविंदर सिंह, सब इंस्पेक्टर किरणजोत और एसएचओ कलानौर सर्बजीत सिंह मौजूद थे।