27 सितंबर को संपूर्ण भारत बंद का ऐलान, सब कुछ रहेगा बंद।
⇒बंद के दौरान केवल ऐमरजैंसी सेवांओं को ही दी जाएगी छूट
⇒सुबह 6 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक रहेगा संपूर्ण बंद
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला,26 सितंबर।केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार (27 सितंबर) को भारत बंद की घोषणा की है। किसान जत्थेबंदियों की सिर्फ यही मांग है तीन कृषि कानूनों को रद्द किया जाए। वहीं सोमवार को भारत बंद के आहवान को लेकर समाज के सभी समूदायों द्वारा इस बंद को समर्थन देने की संभावना जताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार बंद के दौरान सभी दुकानें,बाजार, सड़के,कार्यालय,शिक्षण संस्थाए आदि बंद रखने का ऐलान किया गया है।सिर्फ बंद के दौरान मेडिकल एमरजेंसी सेवांओं को ही छूट होगी। इस संबंध में किसान- मजदूर यूनियन माझा के जनरल सचिव सुखजीत सिंह ने बताया कि मोर्चा ने संपूर्ण भारत बंद का आहवान किया है। उन्होंने बताया कि बंद का समय सुबह 6 बजे लेकर शाम के 4 बजे तक का होगा। इस बंद के दौरान पूर्ण तौर पर चक्का जाम रहेगा। उन्होंने बताया कि बंद के दौरान यातायात,बसें,दुकानें,बाजार,कार्यालय,हाइवें, बैंक,स्कूल आदि बंद रखने का आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर किसी बच्चे का पेपर है अथवा किसी की मैरिज है तो उसे ही बंद से राहत दी जाएगी। उन्होंने हर वर्ग को अपील की है कि समाज का हर वर्ग इस बंद को अपना पूर्ण समर्थन दें ताकि केंद्र सरकार के कानों तक सारे भारत के लोगों की अवाज पहुंच सके।