एसएल बावा काॅलेज में सत्र 2020-21 के लिए नए एनसीसी कैडेट्स का हुआ चुनाव
•45 कैडेट्स का चुनाव हुआ, जिसमें 27 लड़के और 18 लड़कियां शामिल हुई
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला। 22वीं पंजाब बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अनिल ठाकुर के निर्देशानुसार एसएल बावा डीएवी काॅलेज की प्रिंसिपल डाॅ.मंजुला उप्पल की अध्यक्षता में और कैप्टन डाॅ.मुनीष यादव की देख-रेख में एनसीसी विभाग द्वारा सत्र 2021-22 के लिए नए एनसीसी कैडेट्स का चुनाव किया गया। इस चुनाव के लिए महाविद्यालय के 100 से अधिक स्टूडेंट्स ने भाग लिया। इस चुनाव प्रक्रिया में विभिन्न परीक्षाओं के माध्यम से याेग्य कैडेट्स का चयन किया गया। काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ.मंजुला उप्पल ने कहा कि एनसीसी विभाग अपने कार्यक्रमाें और उपलब्धियाें के माध्यम से महाविद्यालय काे सदैव गाैरवान्वित करता रहा है। उन्हें पूरा विश्वास है कि नए चयनित कैडेट्स भी इस गाैरव में वृद्धि करेंगे। कैप्टन डाॅ.मुनीष यादव ने चयनित कैडेट्स काे बधाई दी और उन्हें एनसीसी के मूल उद्देश्य अनुशासन और एकता काे कायम रखने के लिए प्रेरित किया। इस दाैरान 45 कैडेट्स का चुनाव हुआ, जिसमें 27 लड़के और 18 लड़कियां शामिल हुई।