डेरा बाबा नानक में खुशी के बाद रंधावा समर्थक एकदम से हुए मायूस
⇒ सुखजिंदर रंधावा के सीएम बनने की सूचना पर कांग्रेसी वर्करों ने बांटे थे लड्डू और की थी आतिशबाजी
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
डेरा बाबा नानक (विनोद सोनी)-पंजाब की राजनीति में रविवार को कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले। कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद वीरवार को कभी- किसी का तो, कभी किसी का नाम मुख्यमंत्री के रूप में चुने जाने की अटकलों का बाजार पूरी तरह से गर्म रहा। शनिवार को पंजाब के सीएम के रूप में चुने जाने वाला पहला नाम सुनील जाखड़ का रहा लेकिन रविवार को करीब तीन बजे के बाद सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम पंजाब के सीएम के रूप में सामने आने लगा।
रविवार को सोशल मीडिया पर जब पंजाब के सीएम के तौर सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम सामने आने लगा तो इन सूचनाओं को सुनकर सुखजिंदर सिंह रंधावा के विधान सभा क्षेत्र डेरा बाबा नानक के लोगों और कांग्रेसी वर्करों में खुशी का कोई ठिकाना ही नही रहा। सोशल मीडिया और वेब चैनलों पर सुत्रों के हवाले से चलाई जा रही सुखजिंदर सिंह रंधावा के सीएम बनने की खबर को जैसे ही डेरा बाबा नानक के लोगों और कांग्रेसी वर्करों ने सुना तो उसी वक्त खुशी में लोगों ने ढ़ोल की थाप पर नाचना शुरू कर दिया। इसके बाद डेरा बाबा नानक के चौंक में लडडू बांटे गए। खुशी में खूब आतिशबाजी भी की गई। डेरा बाबा नानक के लोगों ने पूरा जश्न मनाया लेकिन रविवार की देर शाम को जब इस बात का पता चला कि सुखजिंदर सिंह रंधावा की जगह अब चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का मुख्यमंत्री ऐलान कर दिया गया है तो डेरा बाबा नानक के लोग निराश और मायूस हो गए और डेरा बाबा नानक के लोगों द्वारा आने वाले समय में की जाने वाली उनकी तैयारियां धरी-की धरी रह गईं।