दोस्त के घर में संदिग्ध हालत में युवक की मौत, दोस्त समेत तीन लोगों पर हत्या का मामला दर्ज
⇒मृतक की मां ने उसके बेटे की मौत का कारण उसे नशे की ओवरडोज देना बताया
⇒पुलिस ने कहा- पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला। बटाला के गांव जाहदपुर में दाेस्त के घर गए युवक की संदिग्ध हालत में माैत हाे गई। वहीं, मृतक के पारिवारिक सदस्याें ने उसके दाेस्त पर उसे जान से मारने का आरोप लगाया है, जिसके बाद थाना रंगड नंगल पुलिस ने मृतक के दाेस्त और दाेस्त के माता-पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नही हुई है। वहीं दूसरी तरफ, माैत का कारण स्पष्ट ताे नहीं हाे सका है, लेकिन मृतक के परिवार का आरोप है कि उनके लड़के काे नशे की ओवरडोज देकर या किसी और तरह से मारा गया है। मृतक की पहचान रविंदर सिंह (27) निवासी जाहदपुर के तौर पर हुई है।
इस संबंध में मृतक रविंदर सिंह की माता राजविंदर काैर ने आरोप लगाते बताया कि उसका बेटा डेढ़ महीना पहले ही चंडीगढ़ में काम पर लगा था। बुधवार काे वह घर आया था। वीरवार काे बाद दाेपहर बाद साढ़े 4 बजे उसके दाेस्त मनदीप सिंह उर्फ कालू का फाेन आया ताे रविंदर उसके साथ चला गया। कुछ देर बाद उन्हाेंने उसे फाेन किया, तब उससे बात हुई। लेकिन जब रात तक घर ना आने पर दाेबारा फाेन किया ताे उसका नंबर स्विच अाॅफ आने लगा। उन्हाेंने फिर मनदीप की मां काे फाेन किया ताे मनदीप ने उठाया और बाेला कि रविंदर ने बहुत पी ली है, इसलिए यहीं पर साे गया है। अगले दिन सुबह शुक्रवार काे रविंदर के घर ना आने पर वह रविंदर के दाेस्त मनदीप के घर कुछ लाेगाें के साथ गई, जहां उन्हाेंने देखा कि मनदीप चारपाई पर बेसुध पड़ा हुआ था। उसने तुरंत बाहर निकलकर शाेर मचाया और किसी की कार से रविंदर काे अमृतसर के अस्पताल में लेकर गए, लेकिन वहां डाॅक्टर ने उसे मृत घाेषित कर दिया।
वहीं डीएसपी गुरदीप सिंह ने बताया कि मृतक की मां राजविंदर काैर के ब्यानाें के आधार पर मृतक के दाेस्त मनदीप सिंह उर्फ कालू, मां चरनजीत काैर और पिता सुखविंदर सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल माैत का कारण स्पष्ट नहीं है। शव काे कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल बटाला में पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हाे सकेगा।