बटाला में विवाह पर्व पर लगे झूलों पर युवा और बच्चे खूब ले रहें है आन्नंद
⇒क्राकरी की दुकानें भी सजीं,लेकिन झूलों के मुकाबले क्राकरी की दुकानों पर बिक्री में कमी
⇒पहली पातशाही श्री गुरू नानक देव जी के विवाह पर्व पर बटाला मे रौनक
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला।पहली पातशाही बाबा नानक के विवाव पर्व के अवसर पर बटाला शहर में पूरी से चहल-पहल देखी जा रही है। पूरा बटाला जहां धार्मिक रंग में रंगा हुआ है वहीं मनोरंजन के रंग में भी रंगा हुआ है। शुक्रवार और शनिवार की रात को हुई भारी बरसात ने चाहे मनोंरजन के रंग को थोड़ा सा फीका कर दिया मगर रविवार को जैसे ही बरसात हटी तो लोग विवाह पर्व पर शहर में लगे बडे-बडे झूलों पर पहुंच गए। झूलों पर ज्यादातार युवा और बच्चे थे और झूलों पर सवार होकर अपनी खुशी प्रकट कर रहे थे। महिलांए बटाला के क्षेत्र शाशत्री नगर में लगी क्राकरी की दुकानों पर पहुंच कर खरीददारी में जुटी हुई थी। वहीं बाबा नानक जी के विवाह पर्व के अवसर पर बाहरी राज्यों से दुकानदार बटाला पहुंचे हैं।
शाशत्री नगर में ही 40 के करीब दुकानें हैं जहां पर खरीदारी चल रही हैं लेकिन इस बार पिछले पर्वों के मुकाबले खरीददारी में कमी देखी जा रही है। वहीं जब राजस्थान से आए क्राकरी के दुकानदार घनपत राम और राकेश कुमार से इस बार हो रही सामान की बिक्री के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि इस बार पिछले पर्वो के मुकाबले बिक्री कुछ कम है। उन्होंने बताया कि हो सकता है कोरोना की मार से शायद लोगों के पास पैसे कम है अथवा कोरोना के डर की वजह से लोग अभी बाहर नही निकल रहे, जिसके कारण बिक्री में कमी देखी जा रही है। उन्होंने बताया कि तीन साल पहले बाबा नानक के विवाह पर्व पर उन्होंने करीब चार लाख रूपए का क्राकरी का सामान लगाया था और वह सामान करीब आठ दिनों के भीतर ही बिक गया था और इस बार करीब डेढ़ लाख का सामान लगाया है, और वह भी नही बिक रहा। उक्त दुकानदारों ने आशा व्यक्त करते हुए बताया कि अभी बाबे का ब्याह में दो दिन पड़े हैं। हो सकता है कि दो दिनों के बीच और बाद में उनकी बिक्री तेज हो जाए।
वहीं क्राकरी विक्रेतांओं के मुकाबले झूलों वालों की चांदी हो रही है। झूलों पर लोगों का जमावड़ा ज्यादा देखने को मिल रहा है। बच्चे और युवा इन झूलों पर सवार हो कर खूब मस्ती कर रहें हैं।