ग्राहक के रूप में आए दो युवकों ने सुनार से चाकू की नोक पर डेढ़ लाख रूपए लूटे
•बुधवार को दिन दिहाड़े करीब 2 बजे इस लूट की वारदात को अंजाम दिया
•मौके पर पहुंच पर पुलिस ने की जांच पड़ताल शुरू
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला। दिन दिहाड़े दो अज्ञात युवकों ने बटाला की गहरी आबादी वाले क्षेत्र टिब्बा बाजार में चाकू की नोक पर एक ज्वेलर्स शॉप के मालिक से करीब डेढ़ लाख रूपए लूट की वारदात को अंजाम दिया है। घटना बुधवार बाद दुपहिर करीब 2 बजे के आस-पास की बताई जा रही है। लूटेरे लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद मौके पर से फरार हो गए। जेवरात की दुकान मोहल्लें की गली के अंदर है। वहीं मौके पर पहुंची थाना सिटी की पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक पुलिस अपनी तफ़्शीश में लगी हुई थी। इस संबंध में मां दुर्गा ज्वेलर्स के मालिक आशू बब्बर निवासी अंदरूण अचली गेट बटाला ने लूट की वारदात के बारे में बताया कि वह अपनी दुकान में अपने काम में व्यस्त था। मंगलवार को बाद दुपिहर दो युवक ग्राहक के रूप में पैदल उसकी दुकान में आए। दुकान के अंदर आने के बाद उक्त दोनों अज्ञात युवकों ने उन्हें बोला कि उन्हें कुछ जेवरात दिखांए। इसी दौरान जब उन्होंने उनको सामान दिखाया तो उक्त दोनों युवकों में से एक युवक ने उसकी गर्दन पर चाकू रख दिया और उसका सिर काऊंटर पर टिका दिया। दूसरे युवक ने दुकान का गल्ला खोलना शुरू कर दिया। इसके बाद उक्त दोनों लूटेरे गल्ले में पड़े डेढ़ लाख रूपए लूट कर फरार हो गए। दुकान के मालिक ने आगे बताया कि उनमें से एक लूटेरे ने टोपी पहनी हुई थी।
वहीं इस संबंध में थाना सिटी के एसआई सुखदेव सिंह ने बताया कि उन्होंने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया है। उन्होंने बताया कि दुकान के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। फिलहाल कुछ नही दिखा। एसआई सुखदेव सिंह ने आगे बताया कि दुकान मालिक करीब डेढ़ लाख रू नकदी की लूट बतां रहें है । पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हर्हु हैं। जो बनती कार्रवाई होगी,वह कर दी जाएगी।