11 महीने के बाद मौसेरे भाई समेत तीन लोगों पर हत्या का मामला दर्ज,आरोपी फरार
•पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद हुआ हत्या के बारे में खुलासा
•पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मां के बयानों पर दर्ज हुए हत्या का मामला
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
बटाला। संदिग्ध हालत में युवक की हुई मौत के बाद करीब 11 महीने के बाद पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के पश्चात हुए खुलासे के आधार पर बटाला की सिविल लाइन पुलिस ने मृतक युवक के मौसेरे भाई समेत तीन लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया है। मृतक की मां के बयानों पर यह हत्या का मामला दर्ज किया गया है जिसमें मां ने आरोप लगाए है कि उसका भांजा उसके घर में आकर उसके बेटे सिमरनजीत सिंह को गाली गलौच करता था और धमकाता था। अक्तूबर 2020 में बटाला के मान नगर में संदिग्ध हालत में 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी। तब मौत के कारण का पता न लगने पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने मां के बयानों पर 174 की कार्रवाई करते हुए आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद करने की बात कही थी। इस संबंध में रविवार को थाना सिविल लाइन बटाला के एसआई एवं जांच अधिकारी ने नरजीत सिंह ने बताया कि 8 अक्तूबर 2020 को गांव कंडियाल की रहने वाले मृतक सिमरनजीत सिंह की मां कमलजीत कौर ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसका बेटा सिमरनजीत सिंह 24 काहनूवान रोड पर गैस सिलेंडर लेने गया था और सिलेंडर उसने अपनी बहनों के हाथ भेज दिया और खुद कटिंग करवाने चला गया। उसी रात को उसके भांजे रविंदर सिंह उर्फ रोमी का उसे फोन आया कि सिमरनजीत सिंह पास ही पड़ते क्षेत्र मान नगर के मोड पर बेसुध हालत में पड़ा है। इसके बाद रविंदर सिंह और अपने दो साथियों संग एक मोटरसाइकिल पर सिमरनजीत को घर छोड गया। जब सिमरनजीत को बटाला के सिविल अस्पताल पहुंचाया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। माैत का कारण पता ना चलने पर पुलिस ने 174 की कार्रवाई कर शव काे कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पाेस्टमार्टम करवाया गया।
एसआई नरजीत सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद शिकायर्ता और मृतक युवक की मां कमलजीत सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में इस बात का पता चला है कि उसके लड़के सिमरनजीत सिंह के सिर में अंदरूनी गंभीर चोंटे आई है जिससे सिमरनजीत सिंह की मौत का कारण यह गंभीर चोटें भी हो सकती है। अब पुलिस को दिए ब्यान में कमलजीत कौर ने शक जाहिर करते हुए आरोप लगाया है कि 8 अक्तूबर को उसे बेटे सिमरनजीत सिंह के साथ उसके भांजे रविंदर सिंह उर्फ रोमी ने अपने दो दोस्तों संग मिलकर मारपीट की थी,जो उसके बेटे की मौत का कारण हो सकती हैं।
एसआई नरजीत सिंह ने बताया कि उक्त मामले संबंधी पुलिस ने शिकायकर्ता मां कमलजीत कौर के बयान के आधार पर रविंदर सिंह उर्फ राेमी और दो अज्ञात युवकाें के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। उन्हाेंने बताया कि परिवार का कहना है कि आराेपी रविंदर सिंह पहले भी सिमरनजीत के साथ गाली-गलाैच करता था। फिलहाल नामजद आरोपी फरार हैं।