पंजाब सरकार द्वारा 80 अध्यापकों को राज्य पुरस्कार देने के लिए सूची जारी
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
चंडीगढ़,4 सितंबर-पंजाब सरकार ने शिक्षक दिवस के अवसर पर 80 अध्यापकों को पुरस्कार देने सम्बन्धी सूची जारी कर दी है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि वर्ष-2021 के लिए 80 अध्यापकों को अध्यापक राज्य पुरस्कार (अप्पर प्राईमरी), अध्यापक राज्य पुरस्कार (प्राईमरी), युवा अध्यापक राज्य पुरस्कार (अप्पर प्राईमरी), युवा अध्यापक राज्य पुरस्कार (प्राईमरी) और प्रशासनिक राज्य पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रवक्ता के अनुसार 36 अध्यापकों को अध्यापक राज्य पुरस्कार (अप्पर प्राईमरी), 22 अध्यापकों को अध्यापक राज्य पुरस्कार (प्राईमरी), 6 अध्यापकों को युवा अध्यापक राज्य पुरस्कार (अप्पर प्राईमरी), 5 अध्यापकों को युवा अध्यापक राज्य पुरस्कार (प्राईमरी) और 11 अध्यापकों को प्रशासनिक राज्य पुरस्कार दिए जाएंगे। अध्यापक राज्य पुरस्कार हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर दिए जाते हैं।
लिंक पर क्लिक कर लिस्ट डाऊनलोड कर सूची में देखिए उन अध्यापकों के नाम जिनका राज्य पुरस्कार के लिए चयन हुआ है।
Live Share Market