गन प्वाइंट पर फल व्यापारी से 85 हजार की लूट।
•मोबाइल भी छीन कर हुए फरार।
•पुलिस जांच में जुटी।
न्यूज़4पंजाब ब्यूरो।
बटाला, 24 अगस्त,(विक्की कुमार)-बटाला शहर की बैंक कॉलोनी के पास मंगलवार को सुबह करीब 4:30 बजे दो अज्ञात लुटेरों ने गन पॉइंट एक फल विक्रेता से 85000 रू लूट लेने का मामला सामने आया है। लुटेरों ने इस वारदात को तब अंजाम दिया जब फल व्यापारी पैसे लेकर मंडी को फल की खरीदारी के लिए जा रहा था। इस वारदात की सूचना मिलने पर थाना सिटी की पुलिस ने अपनी तफशीश शुरू कर दी है। इस संबंध में फल विक्रेता अंकुश कुमार निवासी ठठियारी मोहल्ला बटाला ने बताया कि वह फल का व्यापारी है। मंगलवार को सुबह वह मंडी को जा रहा था। उसकी जेब में 85000 रू थे। जब वह बैंक कॉलोनी के पास पहुंचा तो पीछे से दो अज्ञात युवक जिन्होंने अपना मुंह ढका हुआ था, काले मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए। उन्होंने आते ही पहले उसके सिर पर वार किया और उसके बाद गन पॉइंट पर उससे 85 हजार रुपए और एक मोबाइल छीन कर फरार हो गए। उन्होंने पीछा किया लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला। इस संबंध में थाना सिटी के सब इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने बताया अंकुश कुमार फल विक्रेता ने उन्हें इस लूट के बारे में सूचना दे दी है। उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है। इस वारदात को लेकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है । जल्दी ही आगे की कार्रवाई कर दी जाएगी।
वहीं बता दें कि बटाला में क्राइम का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को दिनदहाड़े बटाला के बेड़ियां मोहल्ला में 55 वर्षीय घर में अकेली एक महिला हत्या कर दी जाती है। इसके बाद आज (मंगलवार) को लुटेरों ने 85000 रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। जिससे लगता है कि क्रिमिनल लोगों के हौंसले इस कधर बड़े हुए कि उन्हें पुलिस का खौफ नहीं है।