अवारा गांय को मारकर मीट खाने वाला युवक 3 किलाे 250 ग्राम मीट समेत गिरफ्तार

⇒आरोपी गाय की मीट इलाके के लोगों को भी बेचता था

 न्यूज4पंजाब ब्यूरो

बटाला,19 अगस्त-अवारा गायाें काे मारकर उसका मीट खुद खाने और बेचने वाले एक आराेपी युवक काे पुलिस ने 3 किलाे 250 ग्राम मीट समेत गिरफ्तार किया है। इस संबंध में थाना किला लाल सिंह के एएसआई संताेख सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ धर्मकाेट बग्गा इलाके में गशत कर रहे थे कि मुख्बर ने सूचना दी कि बंटी निवासी राजूवाल थाना घुम्मणकलां रात के समय गांव की हड्डाराेड़ी में अवारा गायाें काे मारकर उनका मीट कुछ खुद खा लेता है और कुछ मीट अपनी बिरादरी के लाेगाें काे इलाके में बेच देता है। आरोपी बंटी अपने गांव से गाय का मीट एक बाेरी में डालकर गांव जाेड़ा सिंघा काे पैदल आ रहा है। अगर छापेमारी की जाए ताे वह रास्ते में ही गाय के मीट के साथ काबू किया जा सकता है। सूचना मिलते ही पुलिस ने गांव जाेड़ा सिंघा के शमशानघाट से छापेमारी कर उक्त बंटी काे पकड़ लियागया। उसकी बाेरी काे चेक किया ताे उसमें से 3 किलाे 250 ग्राम मीट बरामद किया। थाना किला लाल सिंह में आरोपी बंटी के खिलाफ द पंजाब प्रोहिबिटेड ऑफ काओ सलाउटर एक्ट 1955 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
.
error: Content is protected !!
Close