गांव सरवाली के सरकारी प्राइमरी स्कूल में छात्रों को वर्दियां वितरित की
⇒बीपीईओ ध्यानपुर सुखजिंदरपाल सिंह विशेष तौर पर पहुंचे।
⇒बीपीईओ सुखजिंदरपाल सिंह ने अध्यापकों को नैस 2021की तैयारी को लेकर प्रेरित किया।
⇒स्कूल के विकास के लिए हमेशा पूरी इमानदारी और तनदेही से यत्नशील रहूंगा- योगेश सानन
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
ध्यानपुर(बटाला),10अगस्त(विनोद)-शिक्षा ब्लॉक ध्यानपुर के अधीन आते गांव सरवाली के सरकारी प्राइमरी स्कूल में वर्दी वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मंगलवार को इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर ध्यानपुर के बीपीईओ सुखजिंदरपाल सिंह पहुंचे और स्कूल में पढ़ते छात्रों को वर्दियां वितरित की। स्कूल पहुंचने पर स्कूल के इंचार्ज योगेश सानन ने बीपीईओ का स्वागत किया। इस मौके पर बीपीईओ सुखजिंदरपाल सिंह में कहा की पंजाब सरकार सरकारी स्कूलों में पढ़ते छात्रों को हर सहूलियत मुहैया करवा रही है, जिसका लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ लेना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा का उद्देश्य बच्चे के शरीरिक विकास के साथ-साथ बौद्धिक विकास भी होना चाहिए। पंजाब सरकार के सकारात्मक प्रयासों के कारण आज पंजाब के सभी सरकारी स्कूल स्मार्ट स्कूल बन गए हैं, जो आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इस मौके पर बीपीईओ सुखजिंदरपाल सिंह ने शिक्षकों को छात्रों का होने वाला नैस (नेशनल अचीवमेंट सर्वे) 2021 की तैयारी को लेकर भी प्रेरित किया। इस मौके पर स्कूल के इंचार्ज योगेश सानन ने बताया कि मंगलवार को स्कूल के 34 छात्रों को वर्दियां वितरित की गई हैं। वह स्कूल के विकास के लिए हमेशा पूरी इमानदारी और तनदेही से यत्नशील रहेंगे। इस मौके पर मैडम सुरमेल कौर भी मौजूद थे।