जय हिंद सेवा क्लब गुरदासपुर की तरफ से कारगिल विजय दिवस के मौके शहीदों को श्रद्धांजलि दी
⇒ शहीदों के परिवारों को भी सम्मानित किया गया।
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
गुरदासपुर,26 जुलाई(हितेन्द्र शर्मा)- जय हिंद सेवा क्लब गुरदासपुर की ओर से स्थानीय एसडी कालेज के राजनीति शास्त्र विभाग के साथ मिलकर कारगिल विजय दिवस मौके शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई तथा शहीदों के परिवारों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर कर्नल आरके शर्मा इंचार्ज वेटर्न सेल तिब्बड़ी कैंट मुख्य मेहमान के रुप में शामिल हुए जबकि तहसीलदार तरसेम लाल व नेहरु युवा केंद्र गुरदासपुर के कोआर्डीनेटर अलका रावत विशेष मेहमान के रुप में शामिल हुए। सबसे पहले देश के लिए अपनी जान का बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई तथा उनकी याद में एक पौधा शहीद के नाम का लगाया गया। शहीद नवदीप सिंह,शहीद निर्मल सिंह,शहीद सुखविंदर सिंह सैनी व शहीद नरेश सलारिया के परिवारिक सदस्यों को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।
प्रिंसिपल डा. नीरु शर्मा द्वारा विशेष तौर पर शहीदों की कुर्बानी को नमन करती उनकी बहादुरी का गुणगान किया। मुख्य मेहमान कर्नल आरके शर्मा व आए हुए मेहमानों द्वारा शहीदों के परिवारों क सिरोपे भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर पुनीता सहगल, दलजिंदर कौर आदि उपस्थित थे।