कार सवार हमलावरों ने बाइक सवार युवक के पीठ में गोली मारी,गंभीर घायल
न्यूज 4 पंजाब ब्यूरो
बटाला। गांव समराए में कार सवार कुछ युवकों ने फिल्मी अंदाज में पहले मोटरसाइकिल पर सवार को टक्कर मार कर नीचे गिराया और बाद में बाइक सवार को गोली मार दी। गोली बाइक सवार युवक की पीठ में लगी है जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। गोली लगने से घायल हुआ युवक प्लस टू का छात्र है। हमलावरों ने तीन फायर किए जिसमें दो हवाई फायर थे। बाइक सवार युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अमृतसार रेफर कर दिया है। फायरिंग का कारण पुराने झगड़े शामिल होने की रंजिश बताया जा रहा है। वहीं डेरा बाबा नानक पुलिस ने 6 युवकों के खिलाफ हत्या का प्रयास और असलहा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल किसी भी आरोपी की गिरफ़्तारी नही हुई है।
इस संबंध में अनमोलदीप सिंह (18) निवासी गांव हरदोरवाल ने बताया कि वह शाम के समय अपने दोस्त गुरमुख सिंह निवासी हरदोरवाल कलां के साथ बुलेट मोटरसाइकिल पर पीछे बैठक अपने गांव से फतेहगढ़ चूड़ियां को जा रहा था। उनके पीछे एक ब्लैरो कार आई जिसमें हरविंदर सिंह निवासी गांव झंगियां, हरमनप्रीत सिंह निवासी गांव ढांचे, हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी निवासी डेहर गवार और 3 अज्ञात युवक सवार थे। जब वह गांव समराए डाकखाने के नजदीक पहुंचे तो उक्त हरविंदर सिंह ने अपनी रिवाल्वर के साथ 2 हवाई फायर किए। इसके बाद अपनी कार से मोटरसाइकिल के पीछे जानबूझकर टक्कर मार दी। टक्कर के दौरान वह दोनों मोटरसाइकिल समेत जमीन पर गिर गए। तभी उक्त हरविंदर सिंह ने उस पर जान से मारने की नीयत से रिवाल्वर से सीधा फायर किया, जो उसकी पीठ पर जा लगा। तभी बाकी युवक भी कार में से निकल आए और उसके साथ बुरी तरह से मारपीट करने लगे। जिस कारण वह बेहोश हो गया। अनमोलदीप सिंह ने बताया कि उसके बेहोश हो जाने पर उक्त युवकों ने उसका मोबाइल और पर्स में से 10 हजार रुपए भी निकाल लिए। जब उसके दोस्त गुरमुख सिंह ने शोर मचाया तो वहां पर लोग इकट्ठे होने लगे, जिस कारण उक्त सभी युवक कार लेकर वहां से फरार हो गए। अनमोलदीप ने बताया कि रंजिश यह है कि हरप्रीत सिंह निवासी डेहर गवार का उसके गांव के ही एक युवक के साथ झगड़ा हुआ था। वह युवक उसके स्कूल में पढ़ता है। इस झगड़े में हरप्रीत सिंह को काफी चोटें आई थी। उक्त सभी युवक यह समझते हैं कि उस झगड़े में वह भी शामिल था। जांच अधिकारी एएसआई सकतर सिंह ने बताया कि अनमोलदीप के ब्यान पर उक्त हरविंदर सिंह, हरमनप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह और 3 अज्ञात युवकों के खिलाफ विभिन्न धारओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।