गुरदासपुर के प्रबोध नगर में सुबह सवेर बाइक पर सवार दो युवक बुजुर्ग महिला की सोने की बालियां उतार कर हुए फरार
⇒ दाेनों झपटमार युवकों द्वारा की गई वारदात के फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद।
⇒ सूचना मिलने पर सिटी पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।
न्यूज4पंजाब ब्यरो
गुरदासपुर,14 जुलाई – गुरदासपर के प्रबोध नगर आईटीआई न्यू कॉलौनी के पास अपने ही घर के दरवाजे के नजदीक बैठी एक महिला की सोने की बालियां दो नकाबपोश झपटमार युवक छीन कर फरार हो गए। बुधवार को यह सुबह करीब 6 बजे का समय था जब उक्त झपटमारों ने इस वारदात को अंजाम दिया। दोनों झपटमार एक लाल रंग के मोटरसाइकिल पर सवार थे। वहीं इस वारदात के फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। थाना सिटी गुरदासपुर की पुलिस ने सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए शीला देवी निवासी प्रबोध नगर गुरदासपुर ने बताया कि वह बुधवार को सुबह अपने घर के सामने सैर कर रही थी। इसी दौरान वह अपने गेट के पास खड़ी थी कि करीब 6 बजे एक लाल रंग के मोटरसाइिकल पर दो नकाबपोश युवक आए और आते ही उन्होंने उनके कानों की सोने की बालियां झपट कर उसे धक्का मार कर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि बालियों का वजन करीब आधा तोला था। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने पुलिस को सूचित कर दिया है।
वहीं इस संबंध में थाना सिटी गुरदासपुर के एएसआई एवं जांच अधिकारी जगजीत सिंह ने बताया कि वह घटनास्थल पर बुधवार सुबह गए थे। सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों की फुटेज कैद हो गए है। फुटेज को पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है। पुलिस झपटमारों को पहचानने के प्रयास में लगी है। जांच पड़ताल के बाद मामला दर्ज कर लिया जाएगा।