लाइब्रेरी लंगर द्वारा छात्रों में पढ़ने की रूचि को बढावा देने का प्रयास रहा सफल
⇒जिले के सभी सरकारी स्कूलों में लाइब्रेरी लंगर लगाकर छात्रों को पढ़ने के लिए किताबें दी गईं
⇒अध्यापकों ने कहा- शिक्षा विभाग का यह प्रयास पुस्तक सभ्याचार पैदा करने में अहम सहायक होगा
न्यूज4पंजाब ब्यरो
बटाला / ध्यानपुर ,14 जुलाई। स्कूली छात्रों को साहित्य से जोड़ने और उनमें किताबें पढ़ने की रूचि को बढ़ाने के उदेश्य से बुधवार को शिक्षा विभाग के आदेशों के तहत जिला गुरदासपुर के सभी सरकारी स्कूलों में लाइब्रेरी लंगर (किताबों का लंगर) लगाए गए। इस प्रोग्राम की अगुवाई जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी गुरदासपुर हरपाल सिंह संधावालिया और डिप्टी डीईओ एलिमेंट्री (गुरदासपुर) बलबीर सिंह ने की। इस प्रोग्राम में स्कूलों मे छात्रों,उनके अभिभावकों ने शमूलियत की और किताबों को प्रात्त किया।
विभिन्न शिक्षा ब्लॉकों के मुख्य अघ्यापकों और अध्यापकों ने इस प्रोग्राम को बड़ी ही योजनाबद्ध तरीके से चलाया। इसके अलावा बच्चों को किताबों को पढ़ने के लिए प्रेरित भी किया गया। इसी प्रोग्राम के तहत बुधवार को शिक्षा ब्लॉक ध्यानपुर के सरकारी हाई स्कूल धर्मकोट बग्गा में मुख्य अध्यापक सुभाष चंद्र की अगुवाई में बच्चों को किताबें वितरत की गई। इसके अलावा सरकारी प्राइमरी स्कूल बुर्जअरांइयां, सरकारी प्राइमरी स्कूल धर्मकोट बग्गा, सरकारी प्राइमरी स्कूल डाला चक्क समेत सभी सरकारी स्कूलों में लाइब्रेरी लंगर लगाए गए । इस संबंध में स्कूलों के अध्यापकों ने बताया कि शिक्षा विभाग की इस पहलकदमी का छात्रों और उनके अभिभावकों द्वारा बढियां रिस्पांस मिला है। किताबें ज्ञान का भंडार होती हैं और हमें किताबें पढ़ने की जिज्ञासा होनी चाहिए। शिक्षा विभाग का यह प्रयास पुस्तक सभ्याचार पैदा करने में अहम सहायक होगा। इस मौके पर ध्यानपुर के बीएमटी गुरजीत सिंह और बीएमटी अनिल कुमार कालरा मौजूद थे।