कादियां के गांव नाथपुर में महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी ने पहुंच कर वृद्ध महिला को इंसाफ दिलाने का दिया आश्वासन
न्यूज4पंजाब ब्यूरो
कादियां,30 जून। कादियां के गांव नाथपुर में एक वृद्ध महिला की उसके बेटाें द्वारा सेवा ना करने की वायरल हुई वीडियो के बाद विभिन्न जत्थेबंदियों द्वारा वृद्ध महिला के घर आकर उनके बेटों के साथ समझौता करवाए जाने के बाद बुधवार को महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी गांव नाथपुर पहुंची। पहुंचने के बाद मनीषा गुलाटी वृद्ध महिला से मिली और सारी स्थिति की जानकारी ली। उनके साथ बटाला के एसएसपी रशपाल सिंह भी मौजूद थे। मनीषा गुलाटी ने वृद्ध महिला को इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर वृद्ध महिला ने अपना दुखड़ा चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी को सुनाते हुए कहा कि उसके बेटे उसकी जरा भी सार नहीं लेते हैं तथा वह चाहती है कि जो 4 एकड़ भूमि उसने अपने बेटों के नाम की हुई है, वह भूमि दोबारा उसे वापिस कर दी जाए, ताकि वह इसे ठेके पर देकर अपना गुजारा कर सके सके। इस माैके पर चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी ने वृद्ध महिला को आश्वासन दिलाया कि एक सप्ताह के भीतर उसकी भूमि जो उसके बेटों के नाम पर है, वह रद्द कर दोबारा उसके नाम पर चढ़ा दी जाएगी, जिसके लिए मनीषा गुलाटी द्वारा डिप्टी कमिशनर गुरदासपुर माेहम्मद इश्फाक से बात कर ली गई है तथा उन्होंने यह भी आश्वासन दिलाया कि भूमि उनके नाम पर होने के बाद वह सरकारी अधिकारियों की ड्यूटी ही लगवा देंगे, वही उनकी भूमि को ठेके पर देकर बनती राशि उनके खाते में डलवांऐ। उन्होंने कहा कि वह इस वृद्ध महिला के माध्यम से पूरे पंजाब की महिलाओं के लिए ये एक उदाहरण प्रस्तुत करना चाहती हैं कि जो बेटे अपने माता-पिता की भूमि को रजिस्ट्री करवाने के बाद उनकी सेवा नहीं करते हैं, उनकी जमीन की रजिस्ट्री रद्द कर दोबारा उनके माता-पिता के नाम पर की जा सकती है।
गाैर हाे कि पिछले दिनाें कादियां के गांव नाथपुर कर रहने वाली एक वृद्ध महिला की एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें उसने अपने बेटों पर उसे खाना ना देकर तथा उसका हाल ना जानकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। सोशल मीडिया पर वायरल हुई उस वीडियों को लेकर महिला आयोग ने इस मामले में हस्तक्षेप किया है।