समारोहों की तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह डेरा बाबा नानक आज पहुंचेगे।

न्यूज4पंजाब ब्यूरो।

बटाला। श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व संबंधी करवाए जा रहे समागमों को सूचारु ढंग से पूरा करने और श्रद्धालुओं को हर तरह की सुविधाएं मुहैय्या करवाने के उद्देश्य से डेरा बाबा नानक में की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज 31 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह डेरा बाबा नानक पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह अधिकारियों के साथ एक मीटिंग भी करेंगे। यह जानकारी डिप्टी कमिशनर विपुल उज्जवल ने डेरा बाबा नानक में अधिकारियों के साथ एक मीटिंग के दौरान दी। डीसी ने बताया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा 550वें गुरुपर्व समागमों को सफल बनाने के लिए तैयारियां करवाई जा रही हैं और 31 अक्टूबर को उनके द्वारा करतारपुर कॉरिडोर, टैंट सिटी और संगत की सुविधा के लिए बनाए गए विभिन्न पंडालों की तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार इस महान और इतिहासिक समागम में शिरकत करने के लिए देश-विदेश में आने वाली संगत को सुविधा देने के लिए तैयार है और संगत को किसी प्रकार की मुश्किल नहीं आने दी जाएगी। डेरा बाबा नानक में संगत के ठहरने के लिए बन रही टैंट सिटी का काम मुकमल होने के करीब है। पंडाल और विभिन्न 5 पार्किंगों की तैयारी भी तेजी से की जा रही है। मेडिकल टीमें, ट्रांसपोर्ट और सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। संगत की सुविधा को मुख्य रखते हुए डेरा बाबा नानक को 9 सेक्टरों में बांटा गया है, ताकि संगत को मुश्किल न पेश आए। संगत की आवाजाई की सुविधा के लिए बसों का प्रबंध किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा लंगर लगाने के लिए पार्किंगों में विशेष स्थान निर्धारित किए गए हैं। समूह लंगर कमेटियों को अपील की कि वह निर्धारित स्थानों पर ही संगत के लिए लंगर लगाएं, ताकि संगत को आवाजाई के दौरान मुश्किल पेश न आए। इस मौके पर एडीसी तेजिंदरपाल सिंह संधू, रणबीर सिंह मूधल अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर, सकत्तर सिंह बल एसडीएम गुरदासपुर, रमन कोछड़ सहायक कमिशनर कम एसडीएम दीनानगर, गुरसिमरन सिंह ढिल्लों एसडीएम डेरा बाबा नानक, मैडम अमनदीप कौर सहायक कमिशनर शिकायतें, नवकिरत सिंह नायब तहसीलदार, बलदेव सिंह रंधावा आरटीए, एक्सइयन हरजोत सिंह, अनूप सिंह, मोहतम सिंह, एसडीएम हरजिंदर सिंह आदि मौजूद थे।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
.
error: Content is protected !!
Close