लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो युवक गिरफ्तार, दो चोरी के मोबाइल और मोटरसाइिकल बरामद।
बटाला,24जून(कमल नयन सिंह)- बटाला पुलिस ने लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। वहीं उक्त आरोपियों से एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। वीरवार को इस संबंध में डीएसपी (डी) गुरिंदरबीर सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ के इंचार्ज दलजीत सिंह पड्डा ने लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाल दो युवकों को काबू किया है। जिन्होंने शाम निवासी बटाला से 18-8-2020 को वीवो कंपनी के दो मोबाइल फोन और 55000 रूपए छीने थे। इस संबंध में थाना सिविल लाइन बटाला में मामला दर्ज किया था। इस मामले को लेकर पुलिस जांच में लगी हुई थी तो बुधवार को इस मामले को ट्रेस कर लिया गया। इस संबंध में आरोपी कर्मबीर सिंह उर्फ जग्गू निवासी गांव रिखिया को तारागढ़ अड्डे से गिरफ्तार किया गया जबकि दूसरे आरोपी मनिंदर सिंह उर्फ दीपू निवासी गांव रिखिया हाल वासी गली नंबर 9 मकबूलपुरा महिता चौंक अमृतसर को भी गिरफ्तार लिया गया है। उक्त दोनों आरोपियों से 2 वीवो कंपनी के मोबाइल औैर वारदात के समय इस्तेमाल किया डिस्क्वर मोटरसाइिकल बरामद हुआ है। डीएसपी ने आगे बताया कि दोनों आरोपियों ने कबूला है कि अगस्त महीने में फैजपुरा मोहल्ला बटाला से उन्होंने 3 मोबाइल फोन छीने थे और एक सेप्लेंडर मोटरसाइकिल भी चोरी किया था जो थाना कत्थू नंगल में पकड़ा गया था और कत्थुनंगल पुलिस उक्त दोनों पर चोरी का मामला दर्ज किया था। वहीं 18-08-2020 में लूट की वारदात के समय इस्तेमाल किया पिस्टल कर्मबीर सिंह से जालंधर पुलिस द्वारा पहले ही बरामद किया जा चुका है। पुलिस रिमांड के दौरान उक्त आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पता लगाया जाएगा।