किसान का शव पुलिस थाने के सामने रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
⇒मृतक किसान नरिंदर सिंह के परिवार के सदस्यों ने डेरा बाबा नानक थाने के सामने की नारेबाजी
⇒प्रदर्शनकारियों ने कहा- जब तक हत्या के आरोपी गिरफ्तार नही होते,तब तक नही उठेंगे धरने से।
डेरा बाबा नानक,24जून (विनोद सोनी)-डेरा बाबा नानक के गांव निक्कू सरां में खेतों में काम कर रहे किसान की कहीं मार कर हत्या का मामला गर्मा गया है। मृतक किसान नरिंदर सिंह के पारिवारिक सदस्यों ने वीरवार को हत्या के मामले में नामजद 6 लोगों की गिरफ्तारी को लेकर थाना डेरा बाबा नानक के सामने तंबू लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। तीन दिनों से बाक्स में पड़े शव को रखकर पुलिस थाना के सामने महिला प्रदर्शनकारियों ने जबरदस्त रोष जताया। प्रदर्शनकारी पारिवार के समर्थन किसान संगठन भी शामिल हुए। प्रदर्शनकारी परिवारिक सदस्यों और किसान संगठनों का कहना था कि डेरा बाबा नानक पुलिस को हत्या का मामला दर्ज किए आज तीन दिन हो गए हैं मगर मामले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नही की जा रही। वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना था जब तक उनकी मांग पूरी नही होती,तब तक लंबे समय तक उनका प्रदर्शन चलता रहेगा। खबर लिखे जाने तक प्रदर्शन जारी था।
इस संबंध में मृतक किसान नरिंदर सिंह के पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि 6 आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया मगर अभी तक मामले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नही हो रही। उन्होंने पुलिस पर ढीली कारगुजारी का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस उनकी नही सुन रही। वहीं प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नही किया जाता तब तक वह मृतक किसान नरिंदर सिंह का अंतिम संस्कार नही करेंगे।
वहीं प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पारटी गुरदासपुर के किसान विंग के नेता गुरदीप सिंह रंधावा ने कहा कि आज पुलिस की ढीली कारगुजारी की वजह से पीडित परिवार को धरना देना पड़ रहा है जो बहुत ही निंदनीय है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही मामले में नामजद आरापियों की गिरफ्तारी दो दिन के अंदर नही हुई तो पूरे पंजाब की आम आदमी पारटी की इकाई की तरफ से डेरा बाबा नानक थाने का घेराव किया जाएगा।
वहीं किसान नेता हरजिंदर सिंह ने बताया कि उनका संगठन मृतक किसान नरिंदर सिंह के पारिवार के साथ खड़ा है और जब तक नामजद आरोपियो की गिरफ्तारी नही होती तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
इस संबंध में डेरा बाबा नानक के एसएचओ अवतार सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। जिसमें एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि फरार चल रहे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह है मामला- तीन दिन पहले डेरा बाबा नानक के गांव निक्कू सरां में खेतों में काम कर रहे किसान नरिंदर सिंह (40) का नरिंदर सिंह के चाचा बलकार सिंह और उसके बेटों ने मिलकर नरिंदर सिंह के सिर पर कही मार कर घायल कर दिया था । इसके बाद गंभीर हालत में नरिंदर सिंह को अमृतसर इलाज के लिए जाया गया जहां उसकी मौत हो गई थी। दोनों ही पक्षों के बीच खेतों में पानी लगाने के विवाद को लेकर रंजिश थी। डेरा बाबा नानक पुलिस ने मृतक नरिंदर सिंह के भाई निर्मल सिंह के बयान पर चाचा बलकार सिंह,बलजीत कौर,जगजीत सिंह,प्रभजीत सिंह,दलेर सिंह और एक अज्ञात व्यक्ति समेत 6 लोगों के खिलाफ (302) हत्या का मामला दर्ज किया था।